Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsDeadly Platform Hazards Multiple Train Accident Injuries Prompt Urgent Safety Measures

नौचंदी एक्सप्रेस से गिरकर यात्री का जंक्शन पर कटा पैर

Bareily News - जंक्शन का दो नंबर प्लेटफार्म यात्रियों के लिए जानलेवा बन गया है। 2021 से कई यात्रियों की जान चली गई और कई दिव्यांग हो गए हैं। हाल ही में बरेली के पवन का पैर कट गया और गोरखपुर के साबिर का हाथ।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीFri, 21 Feb 2025 03:05 AM
share Share
Follow Us on
नौचंदी एक्सप्रेस से गिरकर यात्री का जंक्शन पर कटा पैर

जंक्शन का दो नंबर प्लेटफार्म जानलेवा है। 2021 से इस प्लेटफार्म पर गिरकर न जाने कितने यात्रियों की जान चली गई। कई यात्री दिव्यांग बन गए। किसी हाथ तो किसी के पैर कट गए। मंगलवार को गोरखपुर के यात्री का हाथ कटा। गुरुवार को नौचंदी एक्सप्रेस से गिरकर बरेली के पवन का पैर कट गया। प्लेटफार्म को ऊंचा कराया जाना है। कई बार निरीक्षण हुआ। सर्वे रिपोर्ट बनी। प्लेटफार्म को ऊंचा नहीं किया गया। बार-बार घटनाओं को लेकर यात्रियों में आक्रोश है। संजयनगर का रहने वाला 18 वर्षीय पवन कुमार अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ महाकुंभ मेला प्रयागराज गया था। गुरुवार को नौचंदी एक्सप्रेस बरेली आ रहा था। वैसे तो यह ट्रेन रात को आती है। लेकिन देरी से आने के कारण सुबह करीब साढ़े आठ बजे पहुंची। ट्रेन रुकने से पहले पवन बैग लेकर उतरा। कोच पायदान और प्लेटफार्म के बीच की दूरी करीब डेढ़ से पौने दो फिट है। जैसे ही पवन उतरा, उसका संतुलन बिगड़ गया। बैग कोच से टकराने के कारण कोच और प्लेटफार्म के बीच से होकर रेल ट्रैक पर गिरा। जिससे उसका बाया पैर पहिया के नीचे आने से कट गया। प्लेटफार्म पर यात्रियों ने शोर मचाया तो लोको पायलट ने ट्रेन को रोका। आरपीएफ-जीआरपी पहुंची। एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया। मंगलवार की सुबह इसी प्लेटफार्म पर गोरखपुर के साबिर अहमद गिरे थे। उनका हाथ ट्रेन पहिया के नीचे आ जाने से कट गया था। साबिर और उनके परिवार के लोग अजमेर जा रहे थे। जीआरपी इंस्पेक्टर अजीत प्रताप सिंह कहना है, गुरुवार सुबह करीब 8:30 बजे की घटना है। घायल यात्री पवन को जिला अस्पताल में एंबुलेंस से इलाज को भेजा गया है। चलती ट्रेन से उतरते समय हादसा हुआ। एक पैर कट गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें