1563 शिक्षकों का वेतन रुकने पर विरोध में उतरे शिक्षक संघ

डीबीटी कार्य पूर्ण न होने के चलते 1563 शिक्षकों का वेतन रोक दिया गया है। शिक्षक संघों ने बीएसए कार्यालय में विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। बीएसए संजय सिंह ने आश्वासन दिया कि बच्चों के आधार कार्ड न...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीMon, 12 Aug 2024 06:54 PM
share Share

डीबीटी का कार्य पूर्ण न होने के चलते बीएसए ने 1563 शिक्षकों का वेतन रोक दिया है। इसके विरोध में शिक्षक संघों ने सोमवार को बीएसए कार्यालय में प्रदर्शन किया। बीएसए संजय सिंह को ज्ञापन देखकर अपना विरोध दर्ज कराया। प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने जिलाध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान की अध्यक्षता में बीएसए से मुलाकात की। मुकेश ने कहा कि तमाम बच्चों के तो आधार ही नहीं बने, फिर सत्यापन कैसे हो। जन्म प्रमाण पत्र में आ रही दिक्कत को भी उठाया गया। बीएसए ने आश्वासन दिया कि ऐसे किसी भी अध्यापक का वेतन नहीं रोका जाएगा, जिसके विद्यालय में अध्यनरत बच्चे का आधार नहीं बन पाया है। ग्राम पंचायत स्तर पर सभी बच्चों के सामूहिक जन्म प्रमाण पत्र बनवाने को सीडीओ से बात की जाएगी। जिला मंत्री शिव स्वरूप शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष अजरार हुसैन आगा, संयुक्त मंत्री प्रमोद गंगवार, जिला ऑडिटर मोहम्मद नफीस अंसारी, जिला उपाध्यक्ष राघवेंद्र गुप्ता आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें