Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsDaughters do not have to leave after 8th standard

बेटियों को नहीं छोड़नी होगी 8वीं के बाद पढ़ाई

Bareily News - हाईस्कूल और इंटर कॉलेज घर से काफी दूर होने के कारण अक्सर छात्राएं कक्षा आठ के बाद पढ़ाई छोड़ देती हैं। तमाम छात्र भी दूर नहीं जा पाते हैं। इसीलिए प्रदेश सरकार लगातार जूनियर हाईस्कूलों का उच्चीकरण कर...

हिन्दुस्तान टीम बरेलीWed, 15 May 2019 01:15 AM
share Share
Follow Us on

हाईस्कूल और इंटर कॉलेज घर से काफी दूर होने के कारण अक्सर छात्राएं कक्षा आठ के बाद पढ़ाई छोड़ देती हैं। तमाम छात्र भी दूर नहीं जा पाते हैं। इसीलिए प्रदेश सरकार लगातार जूनियर हाईस्कूलों का उच्चीकरण कर रही है।

इस सत्र में प्रदेश भर में 859 जूनियर हाईस्कूल उच्चीकृत होकर हाईस्कूल में बदल जाएंगे। इनमें से 67 बरेली मंडल के हैं। राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत उच्चीकृत होने वाले स्कूलों की सूची जारी हो गई है। बरेली में नौ स्कूलों का उच्चीकरण किया जाएगा। शाहजहांपुर व पीलीभीत के 20-20 और बदायूं के 18 स्कूलों का उच्चीकरण होने जा रहा है। इनमें से कुछ स्कूल तो ऐसे हैं, जहां से सेकेंड्री स्कूली की दूरी 17 किमी तक है। यानी कक्षा आठ पास करने के बाद छात्र-छात्राओं को कक्षा नौ की पढ़ाई के लिए 17 किमी तक की दूरी तय करनी होती है। बरेली में अधिकतम दूरी 11 किमी है। छात्र तो किसी तरह यह दूरी तय कर आगे की पढ़ाई कर लेते थे। लेकिन, अधिकांश परिवार छात्राओं को आगे की पढ़ाई के लिए नहीं भेजते हैं। अब इन स्कूलों के उच्चीकरण से छात्राओं को पढ़ाई नहीं छोड़नी होगी।

बरेली के इन स्कूलों का होगा उच्चीकरण

स्कूल-सेकेंड्री स्कूल की दूरी

जूनियर हाईस्कूल सुंदरी-4 किमी

जूनियर हाईस्कूल अहिरोला-10 किमी

जूनियर हाईस्कूल असपुर हसन अली-तीन किमी

जूनियर हाईस्कूल शाहपुर-11 किमी

जूनियर हाईस्कूल हिसमा-पांच किमी

जूनियर हाईस्कूल कोहाड़ापीर-पौन किमी

जूनियर हाईस्कूल रम्पुरा-9 किमी

जूनियर हाईस्कूल परसरामपुर-सात किमी

जूनियर हाईस्कूल पिपरिया उपराला-नौ किमी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें