रामगंगा ने काटी मीरगंज आंवला को जोड़ने वाली सड़क
मीरगंज, संवाददाता। जल स्तर घटने पर रामगंगा खतनाक हो चली है। रामगंगा ने मीरगंज आंवला तहसीलों को जोड़ने वाली सड़क के आधे से ज्यादा हिस्सा काट दिया। पीडब
मीरगंज, संवाददाता।
जलस्तर घटने से रामगंगा खतरनाक रूप लेती जा रही है। रामगंगा ने मीरगंज आंवला तहसीलों को जोड़ने वाली सड़क के आधे से ज्यादा हिस्सा काट दिया। पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार ने कट रही सड़क पर पत्थर रखकर सड़क को फोरव्हीलर वाहनों को बंद कर दिया। करनपुर में दोजोड़ा नदी का कटान धीमा पड़ गया है।
रामगंगा नदी कर जलस्तर लगाकर कम हो रहा है, इससे नदी ने कटान शुरू कर दिया है। बुधवार को रामगंगा गोरा लोकनाथपुर में पुलिया के पास की सड़क काट रही है। शाम तक सड़क 10 मीटर तक कट चुकी थी। ग्रामीणों ने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को इसकी सूचना दी। ठेकेदार कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचा, कट रही सड़क पर पत्थर रख आवागमन बंद कर दिया। गांव के मोहित सक्सेना ने बताया इसी तरह कटान जारी रहा तो पूरी सड़क कट सकती है। करनपुर में दोजोड़ा नदी का कटान धीमा पड़ गया है। राजस्व कर्मी शशांक पुरी ने बताया नदी में पानी कम हो गया है। पेड़ नदी में डालने से कटान धीमा हो गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।