न्याय के लिए दो दिन की बेटी को लेकर सीओ ऑफिस पहुंची बिन ब्याही मां
Bareily News - एक युवक ने दलित युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया और गर्भवती होने पर उसे छोड़ दिया। युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन डेढ़ माह बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। हाल ही में उसने एक बेटी को...
एक युवक ने दलित युवती को अपने प्रेमजाल में फंसाकर शादी का झांसा दिया और उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। जब युवती गर्भवती हो गई तो युवक उसे छोड़कर भाग गया। युवती ने डेढ़ माह पहले युवक के खिलाफ थाना हाफिजगंज में रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट दर्ज करने के डेढ़ माह बाद भी पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की। बुधवार को युवती ने एक बच्ची को जन्म दिया। दो दिन की बच्ची को लेकर बिन ब्याही मां मामले की विवेचना कर रहे नवाबगंज सीओ के ऑफिस पहुंची और न्याय की गुहार लगाई। हाफिजगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली एक दलित युवती अपनी मां और छोटी बहन के साथ हरियाणा के जिला सोनीपत में एक फैक्ट्री में मजदूरी का काम करती थी। परिवार सोनीपत में ही एक कमरा किराए पर लेकर रहता था। उसी फैक्ट्री में भुता थाना क्षेत्र के ढकनी गांव का विपिन भी उनके साथ काम करता था। वह भी उसी मकान में किराए पर रहता था। इसी दौरान युवक ने दलित युवती को प्रेमजाल में फंसाकर शादी का झांसा दिया और उसके साथ दुष्कर्म किया। कुछ दिनों बाद युवती वापस अपने गांव आ गयी तो युवक भी अपने गांव आ गया। यहां भी युवक, पीड़ित युवती से मिलने उसके गांव जाता। इसी बीच युवती गर्भवती हो गयी। आरोप है जब युवती ने शादी करने को कहा तो कुछ समय तक तो टालता रहा और बाद में शादी करने से मना कर दिया। लगभग डेढ़ माह पूर्व युवती की तहरीर पर थाना हाफिजगंज में आरोपी विपिन के खिलाफ एससीएसटी और दुष्कर्म की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। मामला एससीएसटी एक्ट से जुड़ा होने के कारण जांच सीओ नवाबगंज हर्ष मोदी को दी गई। युवती का आरोप है कि अब तक आरोपी की गिरफ्तारी नही की गई। उधर बुधवार को युवती ने नवाबगंज सीएचसी में एक बेटी को जन्म दिया। शुक्रवार को बिन ब्याही मां अपने दुधमुंही बच्ची को गोद में लेकर सीओ हर्ष मोदी के ऑफिस पहुंची और रोकर न्याय की गुहार लगाई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।