Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बरेलीDalit Murder Sparks Protest in Sirauli Bhim Army Demands Immediate Arrest of Accused

भीम आर्मी ने हत्यारों की गिरफ्तारी को सीओ आफिस पर दिया धरना

सिरौली क्षेत्र में दलित की हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर भीम आर्मी ने ग्रामीणों के साथ धरना दिया। हत्या के तीन दिन बाद शव मिलने पर पत्नी ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। सीओ ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीFri, 18 Oct 2024 07:57 PM
share Share

सिरौली क्षेत्र में दलित की हत्यारोपियों की गिरफ्तारी न होने से आक्रोशित ग्रामीणों संग भीम आर्मी ने सीओ ऑफिस के नजदीक धरना दिया। धरने पर बैठे लोगों ने हत्या के आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की। सीओ ने जांच में मिले तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की बात कही है। सिरौली क्षेत्र के बादाम सिंह को कुछ लोग 19 सितंबर को घर से बुलाकर ले गए। उसके बाद वह घर नहीं लौटे। तीन दिन बाद उनका शव पेड़ पर लटका मिला। पत्नी ब्रह्मा देवी ने पति की हत्या का आरोप लगाकर पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। हत्या के मामले में सिरौली पुलिस द्वारा गिरफ्तारी न होने से मृतक के परिजनों व दलितों में आक्रोश है। हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शुक्रवार को भीम आर्मी ने आक्रोशित लोगों के साथ मीरगंज में सीओ कार्यालय पर धरना देकर जोरदार नारेबाजी की। लोग घंटों धरने पर बैठे रहे। भीम आर्मी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अजय प्रधान ने कहा पुलिस ने हत्यारोपियों को गिरफ्तार नहीं किया तो आंदोलन होगा। धरने पर शिवम भारती, विशाल कुमार, राहुल भारती, विकास अंबेडकर आदि शामिल हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें