रोडवेज बस के चालक से भिड़े डग्गामार बस वाले, किया हंगामा
सवारियां बैठाने को लेकर रोड वेज वस चालक, परिचालक व डग्गामार वस चालक,परिचालकों में आपस मे विवाद हो गया। इसी बीच हंगामा होने पर रोड बेज के परिचालक की...
सवारियां बैठाने को लेकर रोड वेज वस चालक, परिचालक व डग्गामार वस चालक,परिचालकों में आपस मे विवाद हो गया। इसी बीच हंगामा होने पर रोड बेज के परिचालक की सूचना पर पहुंची पुलिस को देख डग्गामार वस चालक वस को बैक कर वस लेकर फरार हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शीशगढ़ से दिल्ली के लिए 2 रोड वेज बसों का संचालन किया जाता है और इसी बीच एक वस बरेली के लिए चल रही है। इन्ही रोडवेज बसों से दुब छुपकर पुलिस की साँठ गाँठ से दिल्ली के लिए एक डग्गामार वस का भी संचालन किया जा रहा है। शनिवार को सुवह 9 वजे रोडवेज बस शीशगढ़ वस अड्डा पर दिल्ली जाने को खड़ी थी । जिसमे सवारियां बैठ रही थी कि इतने में पीछे से एक डग्गामार वस भी दिल्ली जाने को वसअड्डा पर पहुंच गई और परिचालक दिल्ली की सबारियो को आवाज देने लगा। उसकी आवाज सुन रोडवेज़ के कर्मचारी बौखला गए और अपनी वस को सड़क पर तिरछा खड़ी कर रास्ता जाम कर हंगामा काटना शुरू कर दिया। इसी वीच दोनो वस चालकों परिचालकों में विवाद होने लगा। कुछ देर हगामा होने पर रोडवेज के परिचालक ने पुलिस को फोन पर सूचना दे दी। सूचना पर पहुँची पुलिस को देख डग्गामार वस चालक वस को पीछे से मोड़कर फरार हो गया। फिर कहीं जाकर कुछ देर बाद मामला शांत हुआ और रोडवेज बसें दिल्ली को रवाना हुई। जानकारों ने बताया कि डग्गामार वस का संचालन मानपुर से शीशगढ़ होते हुए दिल्ली को पुलिस की साँठ गांठ के चलते किया जा रहा है। जिससे रोडवेज की बसें खाली जाने से रोडवेज को काफी घाटा उठाना पड़ रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।