दबंगो ने दुकान पर की मारपीट, पूर्व सभासद के बेटे समेत चार घायल दबंगो ने दुकान पर की मारपीट, पूर्व सभासद के बेटे समेत चार घायल
Bareily News - पल्सर बाइक पर आये दो दबंगों ने आंवला में परचून की दुकान पर खड़े ग्राहकों पर हमला कर दिया। डंडों से बुरी तरह पीटा। जिसमें पूर्व सभासद का बेटा, दस साल की लड़की समेत चार घायल हो गये। दबंगो ने...
पल्सर बाइक पर आये दो दबंगों ने आंवला में परचून की दुकान पर खड़े ग्राहकों पर हमला कर दिया। डंडों से बुरी तरह पीटा। जिसमें पूर्व सभासद का बेटा, दस साल की लड़की समेत चार घायल हो गये।
घटना आंवला रोड मोहम्मद बजरिया गांव निकट सरकारी अस्पताल के पास मंगलवार शाम की है। यहां के पूर्व सभासद कदीर अहमद मसूरी ने बताया कि उनके घर के ठीक सामने शरीफ की परचून की दुकान है। उनका बेटा आमिर, अंसार की बेटी मंतशा, तस्लीम समेत कुछ लोग दुकान पर खड़े सौदा ले रहे थे। इस बीच अस्पताल की तरफ से एक बाइक पर दो दबंग आये। उनके हाथ में डंडे थे। आते ही उन्होंने ग्राहकों को पीटना शुरु कर दिया। चीख पुकार सुनकर लोग अपने अपने घरों में भाग गये। पूर्व सभासद ने बताया कि गांव वालों को लगा कि पुलिस सिविल ड्रेस में आई है। लॉकडाउन उल्लंघन करने वालों को पीट रही है। दबंगों ने मंतशा के हाथ में डंडा मारा जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गई। वहीं सभासद के बेटे की पीट पर चोट आई। तस्लीम समेत दूसरा युवक भी घायल हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।