Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बरेलीDabang snatched away the groom 39 s necklace in the procession the mother-in-law gave the Tahrir

बारात में दूल्हे का नोटों का हार छीन ले गए दबंग, सास ने दी तहरीर

कटरी में बारात में आए लोग दूल्हे का नोटों का हार भी छीन ले गए। आरोप है बरात में जमकर मारपीट भी हुई। घंटों तक नोट के हार की खातिर बरात रुकी रही।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीSun, 23 May 2021 08:50 PM
share Share

कटरी में बारात में आए लोग दूल्हे का नोटों का हार भी छीन ले गए। आरोप है बरात में जमकर मारपीट भी हुई। घंटों तक नोट के हार की खातिर बरात रुकी रही। दूल्हे की सास की ओर से दर्जन भर लोगों के खिलाफ तहरीर दी गई है। देर रात तक पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया था। मामले की जांच की बात कही जा रही थी।

फतेहगंज पूर्वी के बहगुल नदी के गांव हेमूपुरा में रात में बारात आई हुई थी। नाश्ता कर लोग बारात में डांस करते हुए जा रहे थे। इसी बीच गांव के कुछ लोग बारात में घुस गए। बताया जाता है कि डांस को लेकर गांव में विवाद शुरू हो गया था। पुलिस का कहना है अपनी फरमाइश का गाना लगवाने को लेकर झगड़ा कर रहे लोगों ने मारपीट शुरू कर दी। इसी बीच कुछ शरारतियों ने दूल्हे के गले से नोटों का हार खींच लिया। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, हार गायब कर दिया गया। करीब दर्जन भर लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी गई है। पुलिस जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें