दबंग ने कटवाए पेड़, कैंट पुलिस ने कराया समझौता
Bareily News - एक दबंग ने प्रमोद कुमार के 250 यूकेलिप्टस के पेड़ काटकर बेच दिए। पीड़ित ने 1.5 लाख रुपये के नुकसान की शिकायत की, लेकिन कैंट पुलिस ने आरोपी से 50 हजार में समझौता करा दिया। आरोपी ने वह रकम नहीं दी और...
दबंग ने एक व्यक्ति के डेढ़ लाख के पेड़ काटकर बेच दिए और कैंट पुलिस ने 50 हजार में समझौता करा दिया। वह रकम भी आरोपी ने दी नहीं। इस पर पीड़ित ने एसएसपी से शिकायत कर थाना कैंट में रिपोर्ट लिखाई है। उमरसिया निासी प्रमोद कुमार का कहना है कि रामेश्वर धाम कॉलोनी में उनके यूकेलिप्टस के 250 पेड़ खड़े थे, जिनकी कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये थी। कैंट के गांव हरदुआ निवासी भूपेंद्र ने उन पेड़ों को कटवाकर बेच दिया। उन्होंने थाना कैंट में शिकायत की तो कार्रवाई के बजाय त्यागी दरोगा ने 50 हजार रुपये में फैसला करा दिया। मगर आरोपी ने उन्हें वह रकम भी नहीं दी। वह रकम मांगने जाते हैं तो वह रिवॉल्वर से गोली मारने की धमकी देता है। भूपेंद्र का साथी राकेश भी उसकी मदद करता है। उनकी शिकायत पर कैंट पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो उन्होंने एसएसपी से शिकायत कर रिपोर्ट दर्ज कराई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।