Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsDabang Land Dispute Villager Threatened with Gun After Purchase

कनपुटी पर तमंचा तानकर की मारने की कोशिश

Bareily News - मीरगंज, दबंग ने जमीन बेंचने के बाद भी घूरा नहीं हटाया। ग्रामीण के विरोध व्यक्त करने पर दबंग भाईयों के साथ उनके घर में घुस गया। कनपुटी पर तमंचा तानकर ग

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीWed, 1 Jan 2025 02:14 AM
share Share
Follow Us on

मीरगंज। दबंग ने जमीन बेंचने के बाद भी घूरा नहीं हटाया। ग्रामीण के विरोध पर दबंग भाइयों के साथ उनके घर में घुस गया। कनपट्टी पर तमंचा तानकर ग्रामीण को जान से मारने की कोशिश की। पुलिस ने तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

दिवना गांव के छोटेलाल ने पिछले 24 दिसंबर को गांव के वीरेंद्र पाल से उसकी जमीन खरीदी थी। जमीन के सामने वीरेंद्र पाल का घूरा था। जमीन खरीदते समय घूरा हटाने की बात तय हुई। छोटेलाल से वीरेंद्र ने घूरा हटाने को दो लाख रुपए अलग से लिए। जमीन का बैनामा होने पर वीरेंद्र ने घूरा बेंची जमीन सामने से नहीं हटाया।

घूरा हटाने को कहने पर गत दिनों वीरेंद्र और उसके भाइयों ने गाली-गलौज की। छोटेलाल का आरोप है कि वीरेंद्र और उनके भाइयों ने उससे कहाकि वे एक मर्डर कर चुके हैं। तुझे भी मार देंगे। सोमवार को तीनों भाई उसके घर में घुस गए। वीरेंद्र ने कनपट्टी पर तमंचा तान जान से मारने की कोशिश की। तीनों ने उसको ताल-घूसों से पीटा। पुलिस ने छोटेलाल की तहरीर पर आरोपी वीरेंद्र पाल, वेदप्रकाश एवं सोबरन पर सोमवार को मुकदमा दर्ज कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें