Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बरेलीCyber Fraudsters Scam Young Woman of 5 1 Lakhs Under Institutional Trading Pretense

इंस्टीट्यूशनल ट्रेडिंग के नाम पर 5.10 लाख रुपये ठगे

साइबर ठगों ने मीनाक्षी भट्ट से इंस्टीट्यूशनल ट्रेडिंग के नाम पर 5.10 लाख रुपये ठग लिए। फेसबुक पर एक लिंक के जरिए उन्हें धोखे से व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया और मुनाफे का झांसा देकर पैसे लगवाए गए। जब...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीFri, 18 Oct 2024 07:22 PM
share Share

साइबर ठगों ने इंस्टीट्यूशनल ट्रेडिंग के नाम पर युवती से 5.10 लाख रुपये ठग लिए। इस मामले में भी साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। कुर्मांचलनगर निवासी मीनाक्षी भट्ट का कहना है कि मई में फेसबुक पर एक लिंक के जरिये उन्हें व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा और ट्रेडिंग के जरिये अच्छे मुनाफे का झांसा दिया। इसके बाद एक एप के जरिये उन्हें शेयर और आईपीओ में निवेश की जानकारी देकर रकम लगवाई गई। शुरुआत में उन्हें भारी मुनाफा दिखाकर फंसाया और फिर विश्वास बढ़ने पर सारी रकम लगा दी। इस तरह राम ठाकर और देव व्यास के कहने पर उनके 5.10 लाख रुपये इस एप में फंस गए। जब उन्होंने रकम निकालने की कोशिश की तो आरोपियों ने कॉल उठानी बंद कर दी। इस पर उन्हें ठगी का अहसास हुआ और फिर रिपोर्ट दर्ज कराई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें