Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsCyber Fraud Thief Steals 60 000 via Screen Sharing in Subhash Nagar

स्क्रीन शेयर कर खाते से उड़ाए 60 हजार

Bareily News - साइबर ठग ने स्क्रीन शेयर करके मढ़ीनाथ निवासी पंकज कुमार के खाते से 60 हजार रुपये चुरा लिए। पंकज ने एक्सिस बैंक से लोन लिया था और ठग ने खुद को ब्रांच मैनेजर बताते हुए फोन किया। जब पंकज को ठगी का पता...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीFri, 3 Jan 2025 07:17 PM
share Share
Follow Us on

साइबर ठग ने स्क्रीन शेयर कराकर एक व्यक्ति के खाते से 60 हजार रुपये उड़ा लिए। इस मामले में थाना सुभाषनगर में रिपोर्ट लिखाई गई है। मढ़ीनाथ निवासी पंकज कुमार का कहना है कि उन्होंने अपनी बेटी के बीटेक में दाखिला व फीस के लिए एक्सिस बैंक की सिविल लाइंस शाखा से दो जुलाई 2024 को पांच लाख का लोन कराया था। इसके अगले दिन एक व्यक्ति ने खुद को ब्रांच मैनेजर मनोज सरकार बताकर उन्हें फोन किया और बताया कि उनके खाते से लिए गए फोन पर ऑटो डेबिट सुविधा लगानी है। यह कहकर उसने फोन की स्क्रीन शेयर की और खाते से दो बार में करीब 60 हजार रुपये निकाल लिए। जब उन्हें ठगी का अहसास हुआ तो उन्होंने थाना सुभाषनगर में शिकायत कर रिपोर्ट दर्ज कराई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें