सांस्कृतिक महोत्सव के विजेता हुए पुरस्कृत सांस्कृतिक महोत्सव के विजेता हुए पुरस्कृत
Bareily News - डायट फरीदपुर में दो दिन का कला, क्राफ्ट और सांस्कृतिक महोत्सव आयोजित हुआ। प्रतिभागियों ने नृत्य, कविता, गीत और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रस्तुतियां दी। विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का...
डायट फरीदपुर में दो दिनीं कला, क्राफ्ट और सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन हुआ। प्रतिभागियों ने कला, क्राफ्ट, नृत्य ,कविता, गीत और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से अपनी-अपनी प्रस्तुतियां दी। विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ डायट प्राचार्य कल्पना सिंह और एडी बेसिक अजीत कुमार ने किया। निर्णायक मंडल में डॉ. सुषमा गंगवार, डॉ. प्रशंसा सक्सेना डॉ. बीनू सिंह शामिल रहीं। वरिष्ठ प्रवक्ता रोशनी सिंह, नोडल प्रवक्ता आकांक्षा सिंह, डॉ. नीति, दिनेश कुमार सिंह, डॉ. फहमीना, सावित्री, श्रीकांत, विनोद कुमार, कृष्ण कुमार, महेंद्र पाल आदि का सहयोग रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।