चौबारी मेला: खरीदारी कर घरों को लौटने लगे लोग
Bareily News - रामगंगा के पास चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा के अगले दिन भीड़ रही। गंगा स्नान के बाद महिलाएं मीना बाजार में खरीदारी करती रहीं। शाम को जाम की स्थिति बनी, लेकिन पुलिस ने जल्दी से समस्या को हल किया।...
रामगंगा के पास लगे चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा के अगले दिन भी लोगों की भीड़ रही। भोर में गंगा स्नान के बाद दिन भर खरीदारी का सिलसिला चला। शाम होते-होते काफी संख्या में लोग घरों को लौटने लगे। शाम को एक साथ लोगों के लौटने का सिलसिला शुरू हुआ तो जाम की भी स्थिति कुछ देर के लिए बन गई। हालांकि तैनात पुलिसकर्मियों ने काफी मशक्कत करके जाम खुलवाया। शनिवार को गंगा स्नान के बाद महिलाओं की भीड़ मेले में लगे मीना बाजार में लगी दिखी। इसके बाद फर्नीचर बाजार, बच्चों के लिए लकड़ी के आइटम व खिलौनों की दुकान पर लोग खरीदारी करते दिखे। इसी प्रकार चाट, पकौड़ी के साथ लगे फूड स्टॉलों व झूलों पर भी लोगों की भीड़ दिखी। ऊंचे झूले के साथ ही ट्रेन झूला, ड्रैगन, नाव समेत अन्य झूलों को लोगों ने लुत्फ उठाया। मौत का कुआं, मिनी सर्कस व जादूगर का शो देखने को भी काफी संख्या में लोग पहुंचे। मेले का समापन 19 अक्तूबर को होना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।