भैया दूज के बाद दूसरे दिन वापसी की भीड़, ट्रेन में चढ़ने को लेकर धक्कामुक्की
Bareily News - बरेली में भैया दूज पर्व के बाद लोग वापस लौटने लगे। बरेली जंक्शन पर ट्रेनों में भारी भीड़ थी, जिससे यात्री धक्का-मुक्की कर रहे थे। कई ट्रेनें निर्धारित समय से 1 से 8 घंटे लेट आईं, जिससे यात्रियों को...
बरेली। भैया दूज का पर्व मनाकर सोमवार को वापस लोगों की भीड़ वापस चल पड़ी। बरेली जंक्शन पर अमृतसर- सहरसा एक्सप्रेस, त्रिवेणी एक्सप्रेस, राज्यरानी समेत तमाम ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ थी। यात्रियों से एक नंबर प्लेटफार्म पूरी तरह खचाखच भरा हुआ था। हालात ऐसे थे कि लोग ट्रेन में चढ़ने के लिए धक्का मुक्की कर रहे थे। ट्रेनों ने भी यात्रियों को इंतजार कराकर खूब रुलाया। निर्धारित समय से एक-एक घंटे ट्रेन लेट पहुंची। 04697 लुधियाना स्पेशल 8:30 घंटा लेट थी, तो जो 2:00 बजे के बाद बरेली जंक्शन आएगी। (04031) आनंद विहार स्पेशल पांच घंटा विलंब से आई। लंबी दूरी की ट्रेनों में इन दोनों छठ पूजा के चलते खूब भीड़ रो रही है। जनरल कोच का बुरा हाल है। सीट मिलना दूर कोचों में पैर रखना मुश्किल है। यात्री जान जोखिम में डालकर सफर करते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।