भीड़ ने पीटा, भोजीपुरा पुलिस ने लिखी एनसीआर
दर्जनों की भीड़ ने सरेआम एक बुजुर्ग की पहले जमकर पीटा और उसको अगवा कर लिया और राइस मिल में बंधक बना लिया। इस मामले में भोजीपुरा पुलिस ने एनसीआर दर्ज...
दर्जनों की भीड़ ने सरेआम एक बुजुर्ग की पहले जमकर पीटा और उसको अगवा कर लिया और राइस मिल में बंधक बना लिया। इस मामले में भोजीपुरा पुलिस ने एनसीआर दर्ज कर मामला रफा-दफा कर दिया। मामले की शिकायत करने के लिये पांच दिन तक बुजुर्ग बरेली के पुलिस अधिकारियों के चक्कर काटता रहा लेकिन कोविड की वजह से उसे किसी ने मिलने नहीं दिया। मंगलवार को इसकी शिकायत एडीजी से की गई। इसके बाद एडीजी ने इंस्पेक्टर भोजीपुरा को उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है।
भोजीपुरा में धौरा के रहने वाले शेर मोहम्मद ने बताया कि नौ मई को दिन में लइक उल्ला, बाबू उल्ला, पप्पू, जमील समेत कई लोगों ने घर में घुसकर उसे लाठी-डंडों से पीटा। जान से मारने की धमकी देकर वहां से फरार हो गये। मामले की शिकायत करने भोजीपुरा थाने जा रहे थे। इसी दौरान स्माइली मस्जिद और भारत राइस मिल के बीच दर्जनों हथियारबंद लोगों ने उसे घेर लिया। उसकी जमकर पिटाई लगाई। राइस मिल के अंदर उसे तीन घंटे बंधक बनाकर रखा। उसके शरीर में और चेहरे पर कई चोटे हैं। अपहरण की सूचना मिलने पर भोजीपुरा थाने की चीता मोबाइल ने उसे छुड़ाया।
इसके बाद वह थाने ले गये। पुलिस ने हमले में कोई कार्रवाई नहीं की। इसकी वजह से दबंगों के हौसले बुलंद हैं। आये दिन जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। इसकी शिकायत करने के लिए एसएससी ऑफिस पहुंचे। लेकिन कोविड-19 जैसे उनकी शिकायत किसी ने नहीं सुनी। मंगलवार को एडीजी अविनाश चंद्र से मिलकर उन्होंने अपनी शिकायत की। जिस पर एडीजी ने इंस्पेक्टर भोजीपुरा को मामले में उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।