अवैध वेंडरों के खिलाफ चला अभियान, 6 गिरफ्तार
Bareily News - बरेली जंक्शन पर अवैध वेंडरों का खेल शुरू हो गया है। सर्कुलेटिंग एरिया में बिना परमिट के ठेले लगाए जा रहे हैं। आरपीएफ इंस्पेक्टर विनीता कुमारी ने कार्रवाई करते हुए चार वेंडरों को प्लेटफार्म और दो को...
बरेली जंक्शन पर से अवैध वेंडरों का खेल शुरू हो गया है। सर्कुलेटिंग एरिया में अवैध ठेले लगाए जाने लगे। कुछ वेंडर भी बिना परमिट लाइसेंस के खाद्य खाने पीने की वस्तुएं जंक्शन प्लेटफॉर्म बेचते हैं थे। एक फौजी का भी नाम आ रहा है, जो अपना पैसा वेंडरों पर खर्च करता है। उसके पैसों से वेंडर खाद्य वस्तुओं को खरीदकर बेचते हैं।आरपीएफ इंस्पेक्टर विनीता कुमारी ने शनिवार सुबह को बरेली जंक्शन पर अवैध वेंडरों की चेकिंग की। जिसमें चार वेंडर प्लेटफार्म से पकड़े गए। दो वेंडरों को सर्कुलेटिंग एरिया में पकड़ा। अवैध रूप से ठेला लगाए थे। उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।