ई-रिक्शा पर पुलिस ने कसा शिकंजा, डीएल को बढ़े आवेदन
Bareily News - बरेली में एसएसपी के आदेश पर नियमों के खिलाफ चल रहे करीब एक हजार ई-रिक्शा सीज किए गए। बिना ड्राइविंग लाइसेंस और बिना नंबर के ई-रिक्शा की बढ़ती संख्या के कारण पुलिस ने कार्रवाई की। इस कार्रवाई के बाद...

शहर में एसएसपी के आदेश पर नियमानुसार न चलने वाले ई-रिक्शा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। बिना ड्राइविंग लाइसेंस, बिना नंबर और बिना कागज दौड़ रहे करीब एक हजार ई-रिक्शा सीज कर दिए गए। इस कार्रवाई के बाद से अचानक डीएल के आवेदन बढ़ गए हैं। परिवहन विभाग की ई-रिक्शा ड्राइविंग लाइसेंस को लेकर अलग ही गाइडलाइन है। कॉमर्शियल व्हीकल के लाइसेंस आसानी से नहीं बनते हैं। ऐसे में हजारों की संख्या में ई-रिक्शा बिना ड्राइविंग लाइसेंस के चलाए जा रहे हैं। जब पुलिस की कार्रवाई हुई तब चालक ड्राइविंग लाइसेंस को लेकर जागे। तीन दिनों से डीटीआई में ड्राइविंग लाइसेंस को लेकर ई-रिक्शा चालकों की भीड़ बढ़ रही है। दो दिन में 400 से अधिक आवेदन ऑनलाइन किए गए हैं। बरेली में करीब 18,000 ई-रिक्शा चल रहे जबकि 170 के ही डीएल बने हुए हैं। आरआई मानवेंद्र सिंह का कहना है कि ई-रिक्शा के ड्राइविंग लाइसेंस काफी कम हैं। तीन दिनों से डीएल के आवदेन की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है। बताया कि परिवहन पोर्टल पर जाकर ई-रिक्शा ड्राइविंग को आवेदन कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।