हेड क्वार्टर दिल्ली आए रेल अफसर ने जंक्शन पर देखीं व्यवस्थाएं
उत्तर रेलवे के सीपीओ राजीव बजाज ने बरेली जंक्शन का निरीक्षण किया। उन्होंने साफ-सफाई और यात्री सुविधाओं की जांच की, जिसमें फूड स्टॉल्स और प्लेटफार्मों की स्थिति शामिल थी। गंदगी देखकर नाराजगी जताई और...
उत्तर रेलवे के बड़ौदा हाउस हेड क्वार्टर दिल्ली से आए सीपीओ ने शुक्रवार को तीन घंटे तक जंक्शन की व्यवस्थाओं को देखा। साफ-सफाई और यात्री सुविधाओं का बारीकी से निरीक्षण किया। कई फूड स्टॉल भी चेक किए। रेट लिस्ट आदि को चेक किया। रेलवे में चलाए गए स्वच्छता पखवाड़ा का निरीक्षण करने सीपीओ राजीव बजाज हेड क्वार्टर से बरेली जंक्शन आए। पहले मुरादाबाद में रुके। वहां से राज्यरानी एक्सप्रेस से बरेली पहुंचे। यहां कामर्शियल इंस्पेक्टर और सीएचआई आदि के साथ जंक्शन का निरीक्षण किया। प्लेटफार्मों पर साफ-सफाई देखी। फूड स्टॉल, भोजनालय आदि देखा। एसी वेटिंग हाल में कैंटीन में खाद्य पेय वस्तुएं देखीं। पार्सलघर, टिकट विंडो और सर्कुलेटिंग एरिया में साफ-सफाई को देखकर संतुष्ट दिखे।
नार्थ और सुभाषनगर रेलवे कालोनी में गंदगी देखकर नाराजगी जताई। रेलवे स्कूल का भी निरीक्षण किया। इसके बाद संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक करके आवश्यक दिशा निर्देश दिए। करीब तीन घंटा तक जंक्शन पर व्यवस्थाओं को देखा। साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।