Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बरेलीCousin brother-in-law tried rape Shauhar gave divorce over phone

चचेरे देवर ने की रेप की कोशिश, शौहर ने फोन पर दे दिया तलाक

ससुराल में महिला के साथ चचेरे देवर ने तमंचे के बल पर रेप की कोशिश की। कमरे में अकेला देखकर उसे पकड़ लिया। इसकी शिकायत ससुराल वालों से की तो उन्होंने महिला को मारपीट कर घर से निकाल दिया जिस पर महिला...

Dinesh Rathour बरेली | वरिष्ठ संवाददाता, Mon, 2 March 2020 01:36 PM
share Share

ससुराल में महिला के साथ चचेरे देवर ने तमंचे के बल पर रेप की कोशिश की। कमरे में अकेला देखकर उसे पकड़ लिया। इसकी शिकायत ससुराल वालों से की तो उन्होंने महिला को मारपीट कर घर से निकाल दिया जिस पर महिला मायके पहुंची। शौहर ने फोन पर महिला को तीन तलाक दे दिया। किला थाने में डीआईजी के आदेश पर पति समेत ससुराल वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। 

किला के स्वालेनगर नवदिया पक्का निवासी युवती का निकाह स्वालेनगर के रेहान के साथ नौ मई 2014 को हुआ था। निकाह में काफी दहेज और सामान दिया। मायके वालों ने शादी में करीब 12 लाख रुपये खर्च किये थे। ससुराल वाले इससे खुश नहीं थे। इसको लेकर युवती को रोज ससुराल वाले परेशान करते थे। युवती का चचेरा देवर मुख्त्यार मौका पाकर एक दिन कमरे में घुस गया। उसने युवती को बाहों में भर लिया। उसके साथ रेप की कोशिश की।

शोर मचाने पर उसने तमंचा निकाल लिया जिस पर युवती घबरा गई। उसने इसकी शिकायत सास-ससुर से की। उन्होंने भी युवती को भला बुरा कहा और उसे घर से निकाल दिया। युवती जब अपने मायके में थी। उस वक्त रेहान ने उसे फोन पर तीन तलाक दे दिया। युवती ने इसकी शिकायत डीआईजी से की। डीआईजी के आदेश से थाना किला में शौहर रेहान, ससुर इदरीस, सास गौहर, ननद सैफा और निशा, ननदोई आसिफ, सगीर मियां और मुख्त्यार के खिलाफ रेप की कोशिश, मारपीट, बलवा, दहेज उत्पीड़न, तीन तलाक के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें