Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsCorruption Allegations Against Bareilly Transport Inspector Rajesh Kumar Sharma

टीआई के खिलाफ मुख्यालय स्तर पर दो-दो जांच शुरू, कार्रवाई तय

Bareily News - परिवहन निगम बरेली रीजन के यातायात निरीक्षक राजेश कुमार शर्मा पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं। उन पर बिना टिकट यात्रियों को छोड़ने और लगेज मामले में पैसे लेकर बस को छोड़ने का आरोप है। मुख्यालय स्तर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीSun, 9 March 2025 01:58 AM
share Share
Follow Us on
टीआई के खिलाफ मुख्यालय स्तर पर दो-दो जांच शुरू, कार्रवाई तय

परिवहन निगम बरेली रीजन के यातायात निरीक्षक (टीआई) राजेश कुमार शर्मा पर भ्रष्टाचार से जुड़े गंभीर आरोप लगे हैं। अलग-अलग दो शिकायतें एमडी से की गई हैं। इस मामले में मुख्यालय स्तर से जांच चल रही है। जिसमें राजेश शर्मा के भी बयान दर्ज किये जा चुके हैं। मामला बरेली-मुरादाबाद मार्ग पर बस चेकिंग का है। आरोप है, पिछले दिनों टीआई राजेश ने एक रोडवेज को दिल्ली हाइवे पर चेकिंग को रोका। उसमें नौ से अधिक बिना टिकट यात्री थे। टीआई ने कंडेक्टर से सांठगांठ करके चार डब्ल्यूटी दिखा दी। परिचालक से रुपए लेकर कहा गया कोई कार्रवाई नहीं होगी। बस को चेक नॉट ओके किए ही रवाना करा दिया। यह एक बड़ी गंभीर अनिमितता की श्रेणी में आता है। दूसरे मामले में राजेश पर लगेज मामले में पैसे लेकर बस छोड़ने का है। राजेश ने चेकिंग के दौरान बस में लगेज पकड़ा। पैसे लेकर बस को छोड़ दिया। जबकि उसी बस को आगे दूसरे निरीक्षक ने चेक किया। जिसमें बिना बुक किये लगेज ले जाने पर कार्रवाई की। परिचालकों के माध्यम से दोनों शिकायतें राजेश कुमार शर्मा के खिलाफ भ्रष्टाचार से जुड़ी परिवहन मुख्यालय लखनऊ में एमडी से की गईं। जिसमें मामले की जांच शुरू हो गई। जिसमें राजेश को मुख्यालय बुलाया गया। वहां से आकर राजेश ने किसी के साथ बैठकर कहा, जो भी कार्रवाई होगी। उसमें यहीं से होती। हम पहले ही एक अधिकारी को एक मोबाइल एक लाख का दिलवा चुके हैं। राजेश की यह बात भी एमडी तक पहुंच गई। यातायात निरीक्षक राजेश कुमार शर्मा ने मीडिया को बताया, हां दोनों शिकायतें उनके खिलाफ मुख्यालय में की गई हैं। मुझे बयान को बुलाया गया था। जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं। वह निराधार हैं। मैंने तो डब्ल्यूटी मामले में कार्रवाई की है। जो रिकार्ड में है। कुछ लोग मुझे बदनाम करने को झूठी अफवाहें उड़ा रहे हैं। उनके खिलाफ मानहानि का दावा करेंगे और मुकदमा दर्ज कराएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें