फतेहगंज पूर्वी के दरोगा सहित 10 लोगों को कोरोना संक्रमण
सीएचसी फरीदपुर में कोरोना संक्रमण की एंटीजन जांच में फतेहगंज पूर्वी के एक दरोगा सहित 10 लोग पॉजिटिव मिले हैं। फतेहगंज पूर्वी थाने के एक कक्ष में दरोगा को आइसोलेट किया गया है।फरीदपुर में लगातार कोरोना...
सीएचसी फरीदपुर में कोरोना संक्रमण की एंटीजन जांच में फतेहगंज पूर्वी के एक दरोगा सहित 10 लोग पॉजिटिव मिले हैं। फतेहगंज पूर्वी थाने के एक कक्ष में दरोगा को आइसोलेट किया गया है।फरीदपुर में लगातार कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद सीएचसी अधीक्षक ने अस्पताल आने वाले मरीजों की एंटीजन जांच शुरू की।
गुरुवार को तमाम लोग कोरोना संक्रमण की जांच कराने पहुंचे। जांच के दौरान फतेहगंज पूर्वी के एक दरोगा सहित 10 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिनमें मोहल्ला बक्सरिया,परा और कानूनगोयान के लोग शामिल है। दो लोग फतेहगंज पूर्वी के तरामेवा गांव के पॉजीटिव मिले हैं। सीएचसी अधीक्षक ने संक्रमित लोगों को घरों में आइसोलेट करने की हिदायत दी है। वही फतेहगंज पूर्वी के दरोगा को थाने के एक आवास में आइसोलेट किया गया है।
कोरोना संक्रमित का बेटा दुकान पर कर रहा कारोबार हंगामा
फरीदपुर के मोहल्ला ऊंचा के एक कारोबारी की परचून की दुकान है। कारोबारी के कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।जिसके बाद उसे 300 बेड के अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। गुरुवार को उसका बेटा दुकान खोलकर कारोबार करने लगा। उसे देखकर मोहल्ले के लोग घबरा गए। उन्होंने हंगामा करके प्रशासन को सूचना दी। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दुकान को बंद करवा कर संक्रमित कारोबारी के बेटे को घर में रहने की हिदायत दी।
सेवानिवृत्त शिक्षक की हालत बिगड़ी
बरेली के निजी अस्पताल में कराया भर्ती। फरीदपुर के मोहल्ला परा के एक सेवानिवृत्त शिक्षक को कई दिन से सांस लेने में परेशानी हो रही थी। गुरुवार को हालत बिगड़ गई। परिवार वालों ने उन्हें बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।