Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बरेलीCorona curfew shows effect in Bareilly division silence in roads in Kheri

बरेली मंडल में कोरोना कर्फ्यू का दिखा असर, खीरी में सड़कों पर सन्नाटा

बरेली : हाईवे पर चलता रहा, शहर के अंदर सड़कें खाली जिले में कोरोना कर्फ्यू का व्यापक असर दिखा। बाजारों में पूरे दिन सन्नाटा रहा। सुबह फल सब्जी दूध मेडिकल और किराने की दुकानें खुली रहीं। हाईवे पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीSun, 18 April 2021 02:30 PM
share Share

बरेली : हाईवे पर चलता रहा, शहर के अंदर सड़कें खाली

जिले में कोरोना कर्फ्यू का व्यापक असर दिखा। बाजारों में पूरे दिन सन्नाटा रहा। सुबह फल सब्जी दूध मेडिकल और किराने की दुकानें खुली रहीं। हाईवे पर ट्रैफिक जोरों से चलता रहा। कोरोना कर्फ्यू का रविवार को पालन कराने के लिए एसएसपी ने स्टेडियम रोड पर मॉडल टाउन गेट के सामने, मालियों की पुलिया, नैनीताल रोड, डीडीपुरम चौपला रोड समेत कई स्थानों पर बैरियर लगाए थे। रविवार सुबह को शहर में बाजार पूरी तरह से बंद रहे लेकिन किराना दूध व फल सब्जी की दुकानों पर काफी भीड़ लगी रही। दोपहर 12 बजते ही सड़कों से भीड़ गायब होने लगीं। लेकिन गाड़ियां इसके बावजूद भी दिन भर इधर-उधर घूमते रहीं। इस दौरान फायर ब्रिगेड और नगर निगम की टीम ने बाजारों में सैनिटाइज कराया।

शाहजहांपुर : सिर्फ जरूरी काम के लिए ही बाहर निकले लोग

शाहजहांपुर जिले में 35 घंटे के मिनी लाकडाउन के कारण सबकुछ बंद रहा। रविवार को बाजार बंदी का जिले में खासा असर देखा गया। इक्का-दुक्का वाहन जरूर चलते नजर आए। रोडवेज बसें भी रविवार को चलाई गई, लेकिन इनमें यात्री ही नहीं मिले। कहीं कहीं लोग जरूरी काम से निकले। नगर निगम के सहायक आयुक्त एसके सिंह के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन , बस अड्डे पर सेनेटाइजेशन किया गया।

बदायूं : सड़कों पर दिखी पुलिस

जिले में कोरोना कर्फ्यू पूरी तरह लागू हो चुका है। जहां एक तरफ शहर से लेकर देहात और कस्बों का बाजार बंद है। सीओ सिटी सीपी सिंह के नेतृत्व में शहर की घनी आबादी वाले इलाकों में पुलिस ने रूट मार्च निकाला। लोगों को घरों में ही रहने की हिदायत दी। सुबह के वक्त चुनावी ड्यूटी करने के लिए अपने कर्मचारी वाहनों से पोलिंग बूथ को रवाना हुए। बाजार में केवल मेडिकल स्टोर और डॉक्टर की दुकान ही खुली हैं और उन पर पहुंचने वाले मरीजों को भी रास्ते में कई बार पुलिस की अग्निपरीक्षा से गुजरते हुए अपने पर्चे, दवाइयों व बीमारी का हवाला देना पड़ रहा है।

पीलीभीत : सड़क गली मोहल्लों और बाजार में सन्नाटा

जिले में 35 घंटे के कर्फ्यू के दौरान गली मोहल्लों की सड़कों के अलावा हाईवे भी सूना दिखा। जो लोग निकले भी उनसे परिचय पत्र देखा गया और तब ही उन्हें आगे बढ़ने दिया गया। हालांकि कलेक्ट्रेट में पंचायत चुनाव की गतिविधियों के चलते सरकारी कर्मियों और डयूटी पर कर कार्यरत कर्मियों को आवाजाही में छूट उनके परिचय पत्र को देखने को बाद दी गई।

लखीमपुर खीरी : रविवार की बन्दी का पूरा असर

रविवार को बाजार बंदी का जिले में खासा असर देखा गया। सड़कों पर सन्नाटा दिखाई दिया। इक्का-दुक्का वाहन जरूर चलते नजर आए। इसकी वजह रविवार को पंचायत चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियों की रवानगी थी। कहने को रोडवेज की बसें भी रविवार को चलाई गई, लेकिन इनमें यात्री ही नहीं मिले। सन्नाटे के बीच तीन-चार बसें ही चलती दिखाई दी। प्रशासन ने फल, सब्जी, दूध वालों को छूट दी थी। उनकी सप्लाई जारी रही।खीरी जिले में अब दुकानें मंगलवार को ही खुलेंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें