Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बरेलीControversy over headmaster term in English medium junior high schools

अंग्रेजी माध्यम जूनियर हाईस्कूलों में हेडमास्टर पद का विवाद खत्म

जूनियर स्तर के अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों में प्रधानाध्यापक पद पर चल रहा विवाद समाप्त हो  गया। दो माह से उक्त पदों को लेकर ऊहापोह की स्थिति बनी हुई थी। कोई निर्णय नहीं होने के कारण कई शिक्षक...

Dinesh Rathour वरिष्ठ संवाददाता, बरेलीSun, 6 Oct 2019 12:03 PM
share Share
Follow Us on

जूनियर स्तर के अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों में प्रधानाध्यापक पद पर चल रहा विवाद समाप्त हो  गया। दो माह से उक्त पदों को लेकर ऊहापोह की स्थिति बनी हुई थी। कोई निर्णय नहीं होने के कारण कई शिक्षक प्रभावित हो रहे थे। इनमें राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक लाल बहादुर गंगवार और शबीना भी शामिल थी। उक्त प्रकरण को लेकर केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने भी रुचि दिखाइ थी। उन्होंने डायट प्राचार्य और बीएसए को इस संबंध में निर्देशित भी किया। अब जाकर कमेटी के सामूहिक निर्णय के आधार पर प्रभावित शिक्षकों के हित में फैसला लिया गया। आदेश जारी होने के बाद सभी शिक्षकों ने अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है। इस मामले को उठाने वाले लाल बहादुर ने कहा कि अब हम सब लोगों का दायित्व बनता है कि अपने-अपने विद्यालयों को सुंदर एवं शैक्षिक अनुकूल बनाकर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें