अंग्रेजी माध्यम जूनियर हाईस्कूलों में हेडमास्टर पद का विवाद खत्म
जूनियर स्तर के अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों में प्रधानाध्यापक पद पर चल रहा विवाद समाप्त हो गया। दो माह से उक्त पदों को लेकर ऊहापोह की स्थिति बनी हुई थी। कोई निर्णय नहीं होने के कारण कई शिक्षक...
जूनियर स्तर के अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों में प्रधानाध्यापक पद पर चल रहा विवाद समाप्त हो गया। दो माह से उक्त पदों को लेकर ऊहापोह की स्थिति बनी हुई थी। कोई निर्णय नहीं होने के कारण कई शिक्षक प्रभावित हो रहे थे। इनमें राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक लाल बहादुर गंगवार और शबीना भी शामिल थी। उक्त प्रकरण को लेकर केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने भी रुचि दिखाइ थी। उन्होंने डायट प्राचार्य और बीएसए को इस संबंध में निर्देशित भी किया। अब जाकर कमेटी के सामूहिक निर्णय के आधार पर प्रभावित शिक्षकों के हित में फैसला लिया गया। आदेश जारी होने के बाद सभी शिक्षकों ने अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है। इस मामले को उठाने वाले लाल बहादुर ने कहा कि अब हम सब लोगों का दायित्व बनता है कि अपने-अपने विद्यालयों को सुंदर एवं शैक्षिक अनुकूल बनाकर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।