बरेली में हाउस टैक्स अदा न करने पर पंट्रोल पंप, मार्केट पर सीलिंग कार्रवाई
हाउस, वाटर और सीवर टैक्स की अदायगी न करने वाले भवनों पर शुक्रवार को नगर निगम ने सीलिंग की कार्रवाई की है। पंट्रोल पंप, मार्केट और होटल आदि पर सीलिंग...
हाउस, वाटर और सीवर टैक्स की अदायगी न करने वाले भवनों पर शुक्रवार को नगर निगम ने सीलिंग की कार्रवाई की है। पंट्रोल पंप, मार्केट और होटल आदि पर सीलिंग की कार्रवाई हुई है। नगर निगम की टीम की इस कार्रवाई के बाद बकायेदारों में हड़कंप मचा हुआ है।
शुक्रवार को संजय नगर, पीलीभीत बाईपास रोड पर सीलिंग की कार्रवाई की गई। सहायक नगर आयुक्त विवेक त्रिपाठी ने बताया कि डेलापीर पर एक पेट्रोल पंप को सील कर दिया गया है। यहां करीब 29 लाख रूपये का टैक्स बकाया चल रहा था। इसी तरह संजय नगर में करीब 52 लाख रूपये बकाया होने पर दस मार्केट पर सीलिंग की कार्रवाई की गई है। सभी को सख्त हिदायत दी गई है कि यदि कर जमा करने से पहले किसी ने मार्केट खोली तो एफआईआर दर्ज कराकर कार्रवाई की जाएगी।
नगरायुक्त अभिषेक आनंद ने बताया कि बकायेदारों को पहले ही नोटिस देकर बकाया जमा करने के निर्देश दिए गए थे। इसके बावजूद बकाया जमा नहीं किया गया। टैक्स विभाग की अलग अलग टीम ने सीलिंग की कार्रवाई की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।