पोल पर काम करते समय करंट लगने से लाइनमैन हुआ घायल
Bareily News - आंवला। नगर में बिजली पोल पर चढ़कर कनैक्शन काटते समय करंट लगने से एक संविदा लाइनमैन गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे बरेली के अस्पताल में भर्ती कराया
आंवला।
नगर में बिजली पोल पर चढ़कर कनेक्शन काटते समय करंट लगने से एक संविदा लाइनमैन गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। आंवला नगर में ही रहने वाला संविदा लाइनमैन शकील मोहल्ला कच्चा कटरा में सोलर नलकूप के समीप किसी व्यक्ति का कनेक्शन काटने गया था। गुरुवार शाम साढ़े चार बजे उसने मिर्जापुर सबस्टेशन से बिसौली अड्डा फीडर का शट डाउन लिया। वह पोल पर चढ़कर लाइन पर काम कर रहा था, अचानक लाइन में करंट आ गया, जिससे वह झुलस गया और पोल से नीचे गिर गया। लाइनमैन के सिर में चोटें आई है। सबस्टेशन के एसएसओ अरूण कुमार ने माना है कि उन्होंने शट डाउन दिया था, लेकिन लाइन में करंट कैसे पहुंचा, इसकी जानकारी नहीं है। एसडीओ कामेश कुमार तथा जेई मनोज कुमार यादव ने बताया कि शट डाउन के दौरान लाइन में करंट कैसे पहुंचा, इसकी जांच कराई जायेगी। घायल को बरेली के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लाइनमैन बिजली महकमें में ओरिन सिक्योर कम्पनी के माध्यम से संविदा कुशल लाइनमैन के रूप में काम करता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।