भोजीपुरा में फिर मिले गोवंशीय पशु के अवशेष, हंगामा
भोजीपुरा में एक बार फिर गोवंशीय पशु के अवशेष मिले हैं। गांव मझौआ गंगापुर के गन्ने के खेत में कटान की आशंका है। हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों ने हंगामा किया और पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।...
भोजीपुरा में एक बार फिर गोवंशीय पशु के अवशेष मिले हैं। गांव मझौआ गंगापुर के जंगल में गन्ने के खेत में गोवंशीय पशु के कटान को आशंका है। सूचना पर पहुंचे हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों ने जमकर हंगामा किया। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। भोजीपुरा के गांव मझौआ गंगापुर के जंगल में जानकी प्रसाद के गन्ने के खेत और इण्डियन ईंट भठ्ठे के पीछे एक गोवंशीय पशु की हत्या करके तस्कर मांस ले गए। शुक्रवार की शाम मझौआ गंगापुर के किसी व्यक्ति ने हिंदू युवा वाहिनी के नेता भरत पटेल को जानकी प्रसाद के गन्ने के खेत में अवशेष पड़े होने की सूचना दी। सूचना पर हिंदू युवा वाहिनी के रामप्रकाश कश्यप, अरुण कुमार गंगवार, देवपाल मौर्य, महीपाल गंगवार, गोविंद रस्तोगी विजय मौर्य आदि मौके पर पहुंचे। उनकी सूचना पर एसआई संदेश यादव मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। प्रभारी निरीक्षक भोजीपुरा प्रवीन सोलंकी ने बताया कि अवशेष पुराने हैं। हिंदूवादी नेताओं ने आरोप लगाया कि मांस तस्कर जंगली गोवंशीय पशुओं को निशाना बनाकर हत्या कर मांस ले जाते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।