Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsConstruction Incident in Ganesh Nagar Causes Power Outage Due to Fallen Electric Poles

लिंटर खुलते समय गिरे तीन पोल, घंटों गुल रही बिजली

Bareily News - रविवार को गणेश नगर में निर्माणाधीन मकान का लिंटर खुलने के दौरान तीन बिजली के पोल गिर गए, जिससे बिजली आपूर्ति ठप हो गई। गनीमत रही कि कोई घायल नहीं हुआ और बड़ा हादसा टल गया।

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीSun, 11 Aug 2024 09:17 PM
share Share
Follow Us on

मोहल्ला गणेशनगर में रविवार को निर्माणाधीन मकान का लिंटर खुलने के दौरान बिजली के तीन पोल गिर गए। इस दौरान पोल से संबंधित क्षेत्र में बिजली आपूर्ति तो ठप हुई ही, साथ ही साथ जिस समय पोल गिरा वहां कोई मौजूद नहीं था। गनीमत रही है कोई चपेट में नहीं आया। इससे लोग बाल बाल बच गए। बड़ा हादसा टलने से लोगों ने राहत की सांस ली। वार्ड संख्या 13 शांति विहार के गणेश नगर मोहल्ला की गली नंबर दो में विद्युत पोल काफी दिनों से जर्जर हाल में पड़ा था। स्थानीय लोगों ने बताया कि एक मकान का लिंटर खुल रहा था तभी अचानक बिजली के तीन पोल गिर गए। गली में टिक गया। वैसे तो इस मार्ग पर बड़ी संख्या में लोगों का आवागमन रहता है, लेकिन गनीमत रही कि जिस समय पोल टूटकर सड़क पर नहीं गिरे, सड़क से कोई नहीं गुजर रहा था। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। पोल के टूटने से आसपास के मकानों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें