Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsConnectivity Failure Halts Transactions at Faridpur State Bank Branch

स्टेट बैंक की शाखा में कनेक्टिविटी फेल, लौटे ग्राहक

Bareily News - फरीदपुर की स्टेट बैंक शाखा में कनेक्टिविटी फेल होने के कारण सभी लेनदेन पूरे दिन बंद रहे। ग्राहकों ने बैंक मैनेजर से समस्या के शीघ्र समाधान की मांग की, लेकिन तकनीकी टीम समस्या को हल करने में असफल रही।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीSun, 5 Jan 2025 02:07 AM
share Share
Follow Us on

फरीदपुर, संवाददाता। स्टेट बैंक की शाखा फरीदपुर में कनेक्टिविटी फेल होने से पूरे दिन लेनदेन बंद रहा। ग्राहकों ने बैंक मैनेजर से समस्या का जल्द निस्तारण करने की मांग की। लेनदेन न होने से तमाम ग्राहक मायूस होकर लौट गए।

शनिवार सुबह से ही स्टेट बैंक की शाखा में ग्राहकों की भीड़ जुट गई। कैश काउंटर पर लंबी कतार लगने के बाद कर्मचारी मौके पर पहुंचे, सिस्टम को ऑन किया। जिसके बाद जानकारी मिली की कनेक्टिविटी फेल होने से लेनदेन नहीं किया जा सकता। मैनेजर धीरेंद्र कुमार से शिकायत की तो उन्होंने टेक्निकल टीम को बुलाया। देर शाम तक टेक्निकल टीम खराबी ठीक करने में डटी रही लेकिन खराबी को ठीक नहीं किया जा सका। बैंक मैनेजर धीरेंद्र कुमार ने बताया कि टेक्निकल टीम खराबी ठीक करने में जुटी है। जल्द ही समस्या का समाधान हो जाएगा। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें