अमृत योजना में कनेक्शन देने में खेल, सांसद तक पहुंची शिकायत
अमृत योजना में जरूरतमंदों को नि:शुल्क वाटर कनेक्शन देने की योजना में जमकर बंदरबाट हुआ है। बजट खपाने के लिए ऐसे घरों में दोबारा कनेक्शन कर दिए जहां पहले से पानी के कनेक्शन थे। बदायूं रोड स्थित गणेश...
अमृत योजना में जरूरतमंदों को नि:शुल्क वाटर कनेक्शन देने की योजना में जमकर बंदरबाट हुआ है। बजट खपाने के लिए ऐसे घरों में दोबारा कनेक्शन कर दिए जहां पहले से पानी के कनेक्शन थे। बदायूं रोड स्थित गणेश नगर का मामला आंवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप तक जा पहुंचा है।
जलकल विभाग और जल निगम एक दूसरे के पाले में यह गेंद फंके रहे हैं। अमृत योजना का बजट खपाने में जमकर हेराफेरी हो रही है। अमृत योजना के तहत जिन घरों मे पेयजल कनेक्शन नहीं है। उन्हें नि:शुल्क पेयजल कनेक्शन देने हैं लेकिन जिम्मेदार विभाग की शह पर ठेकेदार जिन घरों में पहले से पेयजल कनेक्शन है उनके घरों के आगे दोबारा गड् करके एक और कनेक्शन देकर अमृत योजना का बजट ठिकाने में लगे है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।