रिंग रोड पकड़ने लगी रफ्तार, 100 करोड़ का मुआवजा बांटा
Bareily News - रिंग रोड की अधिग्रहीत जमीन का मुआवजा बांटने की प्रक्रिया तेज हो गई है। एसएलएओ ऑफिस ने किसानों को 103 करोड़ का मुआवजा दिया है। एनएचएआई ने अक्तूबर में निर्माण शुरू करने की योजना बनाई है। मुआवजे की राशि...

रिंग रोड की अधिग्रहीत जमीन का मुआवजे बंटने की प्रक्रिया तेज हुई है। एसएलएओ ऑफिस ने रिंग रोड में अधिग्रहीत जमीन के किसानों को 103 करोड़ का मुआवजा बांट दिया है। एनएचएआई अक्तूबर में परियोजना का निर्माण शुरू करने की तैयारी कर रहा है। कांट्रेक्टर पिछले महीने ही फाइनल हो चुका है। 30 किमी की आउटर रिंग पर 2117 करोड़ की रकम खर्च की जाएगी। मुआवजे के लिए एनएचएआई ने 350 करोड़ की रकम »जनवरी में ही एसएलएओ ऑफिस भेज दी थी। सॉल्वेज मूल्य में कटौती की वजह से एक महीने से अधिक समय तक मुआवजा आवंटन नहीं हो सका था। उससे पहले करीब छह महीने तक जांच की वजह से परियोजना प्रभावित रही। शासन और एनएचएआई के वरिष्ठ अफसरों की दखल के बाद मुआवजा आवंटन की प्रक्रिया तेज हुई। एसएलएओ ऑफिस ने 103 करोड़ का मुआवजा किसानों को वितरित कर दिया है। अक्तूबर से पहले 80 फीसदी से अधिक अधिग्रहीत जमीन पर एनएचएआई को कब्जा दिलाने की कवायद चल रही है। ताकि कांट्रेक्टर अक्तूबर में निर्माण शुरू कर सके। एसएलएओ देश दीपक सिंह ने बताया मुआवजा वितरित करने के लिए किसानों के दस्तावेज तैयार करने की प्रक्रिया चल रही है। जिन किसानों के दस्तावेज तैयार हो रहे हैं उनके खाते में मुआवजे की रकम भेजी जा रही है। हमारी कोशिश है जल्दी से जल्दी मुआवजा किसानों को बांट दिया जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।