गांव के सामुदायिक शौचालय खुलते नहीं, मेंटेनेंस की रकम हो रही हजम
Bareily News - जिला विकास समन्वय समिति की मीटिंग में सामुदायिक शौचालयों के बंद रहने और सड़कों की मरम्मत ना होने पर चर्चा हुई। जनप्रतिनिधियों ने मेंटेनेंस की कमी और सड़कों की खराब स्थिति पर सवाल उठाए। डीएम ने जांच के...
जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की मीटिंग में गांव-गांव बने सामुदायिक शौचालयों के बंद रहने का मुद्दा छाया रहा। जनप्रतिनिधियों ने बंद सामुदायिक शौचालयों के मेंटेनेंस की लगातार रकम जारी होने पर सवाल उठाए। डीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए डीपीआरओ को जांच के निर्देश दिए। बंद सामुदायिक शौचालयों के लिए जिम्मेदारों पर कार्रवाई और मेंटेनेंस की रकम की रिकवरी के निर्देश दिए। बुधवार को विकास भवन सभागर में सांसद छत्रपाल गंगवार की अध्यक्षता में दिशा की मीटिंग हुई। मीटिंग में जल जीवन मिशन के तहत गांव में खोदी गईं सड़कों की मरम्मत न होने का मुद्दा उठाया। जल निगम की एक्सईएन ने 90 फीसदी सड़कों की मरम्मत का दावा किया। जिसको जनप्रतिनिधियों ने नकार दिया। आंकड़ों को फर्जी करार दिया। जनप्रतिनिधियों ने एक्सईएन को मौके पर जाकर सड़कों को हाल देखने की नसीहत भी दी। एक्सईएन पर गुमराह करने के आरोप भी लगाए। पानी की पाइप लाइन की गुणवत्ता को लेकर भी सवाल उठाए गए। डीएम ने प्राथमिकता के आधार पर अच्छी गुणवत्ता के साथ गांव की सड़कों की मरम्मत कराने के निर्देश दिए।
परसाखेड़ा रोड की खराब स्ट्रीट लाइट का उठा मुद्दा
दिखा की मीटिंग में जनप्रतिनिधियों ने मिनी बाईपास चौराहे से झुमका चौराहे तक रोड की खराब लाइटों को मुद्दा उठाया। कोहरे में दुर्घटना होने की आशंका जताई। जनप्रतिनिधियों ने लाइटों को दुरुस्त कराने को कहा। जनप्रतिनिधियों ने स्मार्ट सिटी से स्पोर्टस स्टेडियम में बने बैडमिंटन हॉल को दूसरे खेलों के लिए भी मुहैया कराने को कहा।
---
वर्मी कंपोस्ट पिट बने शोपीस
जनप्रतिनिधियों ने गांव-गांव वर्मी कंपोस्ट पिट का संचालन न होने का मुद्दा उठाया। सांसद-विधायक ों ने कहा कि वर्मी कंपोस्ट पिट पर ताला लगा रहता है। डीएम ने डीपीआरओ को जांच कर रिपोर्ट देने को कहा।
--
सड़क की पटरी बनाने की मांग
नाबगंज विधायक एमपी आर्य ने रोड की पटरी न बनाने पर नाराजगी जताई। कहा, रोड के साथ उसकी पटरी का निर्माण नहीं किया जाता। साईडों में मिट्टी न डालने की वजह से वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो जाते है। डीएम ने पटरी पर मिट्टी डालने के निर्देश दिए। साथ ही सड़कों के गड्ढों को दुरुस्त कराने को कहा।
--
भोजीपुरा में मनरेगा का काम ठप
भोजीपुरा के विधायक शहजिल इस्लाम ने बताया कि भोजीपुरा विधानसभा के ज्यादातर विकास खंडों में मनरेगा के तहत कार्य नहीं कराया जा रहा। डीसी मनरेगा ने बीडीओ से रिपोर्ट लेकर विधायक को मुहैया कराने की बात कही।
--
पीएम आवास के 85 लाभार्थी अपात्र मिले
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के नगर पंचायत शीशगढ़ में 85 लाभार्थी अपात्र मिले। जनप्रतिनिधियों ने दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने को कहा।
--
ये मुद्दे भी उठे
- पावर कारपोरेशन नहीं देख विद्युत लाइन का समय पर एस्टीमेट
- स्वयं सहायता समूह और आंगनबाड़ी वर्कर कर रहीं पोषाहार में खेल
- गोशालाओं में बांउड्री कराने की मांग भी जनप्रतिनिधियों ने की
- एनएचएआई के अधिकारियों के मीटिंग में न आने पर नाराजगी
- बहेड़ी में दो पुलियों के निर्माण के लिए नहर खंड एनओसी देने में कर रहा हीलाहवाली
- समाज कल्याण विभाग में दलालों के सक्रिय रहने पर जताई नाराजगी
- जनप्रतिनिधियों ने बिथरी के एडीओ कृषि के कार्य पर आपत्ति जताई
--
आंवला सांसद ने जर्जर रोड का उठाया मुद्दा
आंवला सांसद नीरज मौर्य ने क्यारा के रोंधी की जर्जर सड़क का मुद्दा उठाया। डीएम ने जिला पंचायत की अपर मुख्य अधिकारी को जांच की जिम्मेदारी दी। सांसद ने आदर्श गांव की अफसरों से परिभाषा तक पूछकर उनकी कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। सांसद ने आंवला लोकसभा क्षेत्र में कई सड़क और पुलियों के निर्माण के प्रस्ताव भी दिए। साथ ही बिशारतगंज में सीएचसी के निर्माण की मांग की।
--
ये रहे मीटिंग में मौजूद
सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार, वन मंत्री अरुण कुमार, आंवला सांसद नीरज मौर्य, एमएलसी कुंवर महाराज सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, विधायक एमपी आर्य, श्याम बिहारी लाल, बिथरी राघवेंद्र शर्मा, अताउर रहमान, भोजीपुरा शहजिल इस्लाम, डीएम रविंद्र कुमार, सीडीओ जग प्रवेश, सीएमओ विश्राम सिंह आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।