Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsCM s Global Urban Development Scheme Allocates 2 57 Crore for Nawabganj and Mirganj Projects

सीएम वैश्विक नगरोदय योजना में दो निकायों में होंगे 2.57 करोड़ के विकास कार्य

Bareily News - मीरगंज, संवाददाता। सीएम वैश्विक नगरोदय योजना में नगर पालिका नवाबगंज एवं नगर पंचायत मीरगंज में 2.57 करोड़ की राशि से विकास कार्य होंगे। परियोजनाएं को

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीTue, 18 Feb 2025 03:49 AM
share Share
Follow Us on
सीएम वैश्विक नगरोदय योजना में दो निकायों में होंगे 2.57 करोड़ के विकास कार्य

मीरगंज, संवाददाता। सीएम वैश्विक नगरोदय योजना में नगर पालिका नवाबगंज एवं नगर पंचायत मीरगंज में 2.57 करोड़ की राशि से विकास कार्य होंगे। परियोजनाएं को अनुमोदन मिलने पर अनुसचिव ने निदेशक स्थानीय निकाय एवं डीएम को पत्र भेजकर परियोजनाओं का आगणन शासन को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

सीएम वैश्विक नगरोदय योजना में नगर पालिका नवाबगंज एवं नगर पंचायत मीरगंज की परियोजनाओं को शासन ने वार्षिक कार्ययोजना में शामिल कर अनुमोदन कर दिया है। इन परियोजनाओं को पूरा करने को शासन ने कार्यदायी संस्थाएं नामित की हैं। इस योजना में नगर पंचायत मीरगंज परिसर में 65 लाख रुपयों की लागत से पुस्तकालय का निर्माण होगा। पुस्तकालय नगर पंचायत मीरगंज बनवायेगी।

नगर पालिका नवाबगंज में 164.87 लाख रुपयों से वार्ड 23 बहारे नगला में मैरिज हॉल का निर्माण सीएन्डडीएस करेगी। नगर पालिका में 10 लाख रुपयों की लागत से वार्ड 24 याकूबपुर में खेल मैदान में ओपन जिम का निर्माण एवं नगर पालिका में 18 लाख की लागत से सीसी रोड, नाली एवं नाला का निर्माण नगर पालिका परिषद करायेगी।

शासन के अनुसचिव रवींद्र सिंह ने गत 15 फरवरी को निदेशक स्थानीय निकाय एवं डीएम को पत्र भेजकर परियोजनाओं को आगणन रिपोर्ट तैयार कराकर नगरीय निकाय निदेशालय के माध्यम से शासन को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। नगर पंचायत मीरगंज के चेयरमैन योगेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया शासन ने नगर पंचायत परिसर में पुस्तकालय निर्माण की स्वीकृति प्रदान कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें