रामगंगा चौबारी घाट पर सफाई कर की महाआरती
Bareily News - स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत रामगंगा चौबारी घाट पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। श्रमदान, संगोष्ठी, प्रदर्शनी और गंगा आरती का आयोजन हुआ। घाट की सफाई के दौरान 20 कुंतल कचरा एकत्र किया गया। जिला...
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत बुधवार को रामगंगा चौबारी घाट पर विशेष कार्यक्रम किया गया। मुख्य रूप से श्रमदान, संगोष्ठी, प्रदर्शनी व गंगा आरती आदि कार्यकम हुए। शाम चार बजे कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुये श्रमदान कर घाट की सफाई की गई। यहां घाट से लगभग 20 कुंतल कचरा एकत्र कर घाट को साफ किया गया। मुख्य अतिथि जिला विकास अधिकारी दिनेश कुमार यादव उपस्थित रहें। डब्ल्यूडब्ल्यूएफ मुरादाबाद के समन्वयक डॉ. आलम के सहयोग से रामगंगा नदी विषय पर एक प्रदर्शनी लगायी गयी। उन्होंने रामगंगा नदी पर हुए शोध, नदी की जैव विविधता आदि की जानकारी दी। अंत में महाआरती का आयोजन हुआ। रामगंगाआरती के मंच से ही नागेन्द्र कुमार निषाद जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे ने लोगो से रामगंगा को प्रदूषण मुक्त बनाने व स्वच्छ रखने की अपील की। इस दौरान रेंजर वैभव चौधरी, डिप्टी रेंजर विजय कुमार सिंह समेत अन्य रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।