Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बरेलीChildren sitting at home throughout the year now education will be easier than 39 Sahaj 39

साल भर घर पर बैठे बच्चे, अब 'सहज' से सरल होगी पढ़ाई

साल भर से घर पर बैठे बच्चों को सहज पुस्तकों के माध्यम से सरल तरह से पढ़ाया जाएगा। शासन ने सभी स्कूलों में कक्षा एक से तीन तक के बच्चों के लिए यह...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीFri, 12 March 2021 03:14 AM
share Share

साल भर से घर पर बैठे बच्चों को सहज पुस्तकों के माध्यम से सरल तरह से पढ़ाया जाएगा। शासन ने सभी स्कूलों में कक्षा एक से तीन तक के बच्चों के लिए यह पुस्तकें भेजी हैं। इनके जरिए भाषा और गणित की पढ़ाई कराई जाएगी। यह पुस्तकें रेमेडियल टीचिंग के लिए तैयार की गई हैं।

कोरोना के कारण लॉकडाउन लगा तो स्कूलों में भी तालाबंदी करनी पड़ी। लगभग पूरे सत्र ही बेसिक शिक्षा परिषद के छात्र स्कूल नहीं आ सके। उनको ऑनलाइन माध्यम से शिक्षा दी गई। इस माध्यम से जुड़ने वाले छात्रों की संख्या ज्यादा नहीं रही। अब एक मार्च से स्कूल खुल चुके हैं। पहली अप्रैल से नया शिक्षा सत्र शुरू होने जा रहा है। परिषद ने यह महसूस किया कि वर्ष भर पढ़ाई से दूर रहने के कारण छात्रों की सीखने की क्षमता पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा है। ऐसे में उनको साधारण तरह से पढ़ाने में विशेष लाभ नहीं होगा। इसलिए ही एससीईआरटी, सीमैप ने आधुनिक तकनीक पर आधारित सहज पुस्तकें तैयार की हैं। इनसे ही बच्चों को रेमेडियल टीचिंग कराई जाएगी।

स्कूलों को भेजा गया मॉडल टीचिंग प्लान

स्कूल शिक्षा के महानिदेशक विजय किरन आनंद ने सभी स्कूलों को मॉडल टीचिंग प्लान भी भेजा है। इस प्लान को क्रियान्वित करने के लिए आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका नाम से किताबों का एक सेट भेजा गया है। इसमें बच्चों को नए तरीके से पढ़ाने का विवरण दिया गया है। परियोजना ने इस पर कड़ी मेहनत की। प्रदेश भर के विशेषज्ञों को एकत्र कर इन किताबों को तैयार कराया गया। इसके अतिरिक्त शिक्षकों से भी उनकी कार्ययोजना मांगी गई थी।

रेमेडियल टीचिंग कराएंगी सहज पुस्तिकाएं

एसआरजी अनिल चौबे ने बताया कि कक्षा एक के लिए सहज एक, कक्षा दो के लिए सहज-2 और कक्षा तीन के लिए सहज-3 नाम से किताबें आई हैं। इनमें कक्षा के हिसाब से भाषा और गणित विषय की सामग्री दी गई है। इसका मकसद बच्चों में रेमेडियल टीचिंग के माध्यम से भाषा और गणित का विकास करना है। बच्चों को अब अपने घर से कॉपी भी लाने की आवश्यकता नहीं है। इसके लिए वर्क बुक प्रदान की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें