Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsChildren Shine at Annual Cultural Fest of Bachpan Play Woodstock International School

बचपन के वार्षिकोत्सव में नन्हे मुन्नों ने मचाया धमाल

Bareily News - बचपन के वार्षिकोत्सव में नन्हे मुन्नों ने मचाया धमाल

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीSun, 23 Feb 2025 04:06 AM
share Share
Follow Us on
बचपन के वार्षिकोत्सव में नन्हे मुन्नों ने मचाया धमाल

आंवला, संवाददाता। नगर के बचपन प्ले एवं वुड स्टाक इंटरनेशनल स्कूल के वार्षिक समारोह में नन्हे-मुन्नों ने धमाल मचाया। हमारा भारत हमारी संस्कृति थीम पर रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।

एमके लॉन में हुए समारोह का दीप प्रज्जवलन कर संरक्षक पुरुषोत्तम दास खंडेलवाल ने शुभारंभ किया। इसमें सबसे पहले गणेश, सरस्वती वंदना श्रेया, अस्मिता, वाणी, अदिति आदि ने प्रस्तुत की। बेबी शार्क, आनंदी बाई नाटक, बूमरो डांस, कल्चरल डांस, मोबाइल नाटक, महाभारत नाटक, ट्री-एक्ट की सुन्दर प्रस्तुति दी। मेरा वाला डांस में अयांश दिवाकर, शिव मिश्रा, धारा अग्रवाल, अनिका सिंह, रेटरो सांग पर रिजान खान, आइजा खान, अश्विन शेखर, दर्शित गु़प्ता, होली सांग में काव्या खंडेलवाल, गर्वित गुप्ता, सौभिक गुप्ता, अदविक सिंह, मिष्टी अग्रवाल तथा शिव तांडव में समर्थ पाठक, आरब शंकधारी, समर्थ गुप्ता, अविरल, अमित, अर्थव सक्सेना, आदित्य चंद्रा आदि ने मनमोह लिया।

मुख्य अतिथि एसडीएम एनराम ने कहाकि शिक्षा के सहारे ही जीवन में बालक उन्नति की ऊंचाइओं को छू सकता है। इसके लिए लक्ष्य बनाकर कठिन परिश्रम करना चाहिए। सराफ व्यवसायी मनोज खंडेलवाल ने उन्हे प्रतीक चिन्ह देकर उनका सम्मान किया। कार्यक्रम का निर्देशन डायरेक्टर रचित खंडेलवाल तथा संचालन शिक्षिका अंशिका व मोहम्मद जीशान ने किया। अरूण खंडेलवाल, मनोज खंडेलवाल, सुशील खंडेलवाल विशिष्ठ अतिथि रहे। शिक्षिका सुप्रिया, राइजा, शालू शर्मा, नीरज ने विशेष सहयोग किया। प्रतिभागियों को पुरस्कार बांटें गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें