इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती, युवती को गर्भवती हाल में छोड़कर भाग आया प्रेमी
Bareily News - एक युवती की इंस्टाग्राम पर दोस्ती फतेहगंज पश्चिमी के युवक से हुई, जिसने चेन्नई में मंदिर में शादी की। गर्भवती होने पर युवक भाग गया। युवती बरेली आकर युवक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और न्याय...
इंस्टाग्राम पर चेन्नई की युवती और फतेहगंज पश्चिमी के युवक में दोस्ती हो गई। युवक चेन्नई पहुंच गया और मंदिर में युवती से शादी कर ली। युवती गर्भवती हुई तो उसे छोड़कर युवक भाग निकला। प्रेमी की तलाश में युवती चेन्नई से बरेली आ गई। उसने फतेहगंज पश्चिमी थाने में तहरीर दी है और न्याय नहीं मिलने पर थाने में ही खुदकुशी करने की चेतावनी दी है। युवती के मुताबिक, वह इंस्टाग्राम पर रील बनाती है। फतेहगंज पश्चिमी का रहने वाला राजेश नाम का युवक उसकी हर रील को लाइक करता था। इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे का मोबाइल नंबर ले लिया और फिर उनमें बातचीत होने लगी। धीरे-धीरे उनके बीच प्रेम संबंध हो गए। युवती ने बताया कि पहले राजेश उसको दिल्ली के एक होटल में ले गया। वहां पर दोनों पति-पत्नी बनकर रहे। उसके बाद युवती चेन्नई चली गई। उसके पीछे राजेश भी चेन्नई चला गया। युवती ने घर से भागकर एक मंदिर में राजेश से शादी कर ली। इसके कुछ दिन बाद तक दोनों साथ रहे। फिर युवती गर्भवती हो गई। राजेश को पता चला तो वह बहाने से वहां से भाग निकला। उसका मोबाइल भी बंद हो गया। युवती उसकी तलाश में बरेली आ गई। युवती का कहना है कि प्रेमी के घर वाले उसे धमका रहे हैं। वे उसे अंजाम भुगतने की धमकी दे रहे हैं। उसने फतेहगंज पश्चिमी थाने में शिकायती पत्र देकर इंसाफ की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।