अकीदत के साथ मना शहीदाने कर्बला का चेहल्लुम
शहीदाने कर्बला का चेहल्लुम कस्बे और आस-पास के गांवों में पूरी श्रद्धा के साथ मनाया गया। ईमामबाड़ों में मजालिसे अजा हुई, अलम और ताजियों का जूलुस निकला, अकीदतमंदों ने जंजीर का मातम किया। मुख्य बाजार में...
शहीदाने कर्बला का चेहल्लुम कस्बा व आस पास के गांवों में पूरी अकीदत के साथ मनाया गया। ईमामबाड़ों में मजालिसे अजा हुई अलम व ताजियों को जूलुस निकले और अकीदतमंदों ने जंजीर का मातम कर स्वंय को लहूलुहान कर लिया। शहीदाने कर्बला के चेहल्लुम पर सोमवार को सुबह से ही मजलिसों का सिलसिला शुरू हो गया। ईमामबाड़ा नीम वालान में हुई मजालिस को आरजू जैदी ने खिताब। ईमामबाड़ा कलां में हुई मजलिस को शाहीन रजा जैदी ने खिताब फरमाया जिसके बाद ताजिये का जुलूस निकला। मोहल्ला तारवालान में इस जुलूस का स्वागत कर लोगो को चाय वितरित की गयी। मुख्य बाजार में पहुंचने पर ग्राम लाड़पुर, रसूला तालिब हुसैन, पनुआ आदि गांवों के ताजिये भी इसमें शामिल हो गये और फिर छोटे बच्चों सहित भारी तादात में लोगो ने जंजीर व कमा का मातम कर स्वंय को लहूलुहान कर लिया। कर्बला पहुंचने पर सभी ताजियों को सुपुर्द ए खाक कर दिया गया। देर शाम ईमामबाड़ा कलां में मुजय्यन अली जैदी की ओर से मजालिस हुई। जिसे मौलाना आजिम हुसैन ने खिताब करते हुए हजरत ईमाम हुसैन के जीवन पर प्रकाश डाला।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।