रुहेलखंड विवि में मूल्यांकन फर्जीवाड़े में चार्ट और अवार्ड लिस्ट का होगा मिलान
Bareily News - मूल्यांकन फर्जीवाड़े की तह तक जाने के लिए रुहेलखंड विश्वविद्यालय परीक्षकों की ओर से अवार्ड लिस्ट में दिए गए नंबरों और चार्ट का मिलान कराएगा। इसके बाद आगे की कार्रवाई पर फैसला लिया जाएगा। इस मामले में...
मूल्यांकन फर्जीवाड़े की तह तक जाने के लिए रुहेलखंड विश्वविद्यालय परीक्षकों की ओर से अवार्ड लिस्ट में दिए गए नंबरों और चार्ट का मिलान कराएगा। इसके बाद आगे की कार्रवाई पर फैसला लिया जाएगा। इस मामले में जिन कर्मचारियों पर संदेह था, उनका तबादला किया जा चुका है और छात्रों के नंबर दो परीक्षकों की जांच में कम हो गए हैं।
दो माह पहले रुहेलखंड विश्वविद्यालय में मूल्यांकन फर्जीवाड़ा सामने आया था। जांच के बाद तीन कर्मचारी शक के दायरे में थे। कुलपति ने इन कर्मचारियों के मोबाइल की जांच कराई तो उनमें 140 छात्रों के नंबरों के चार्ट मिले। इसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों की कॉपियों की जांच दो-दो परीक्षकों से कराई। जांच में छात्रों के नंबर कम हो गए।
अब विवि प्रशासन इस मामले में एजेंसी की भूमिका की भी पड़ताल करना चाहता है। इसको लेकर जांच अधिकारी प्रो. एके जेटली ने कुलपति से चार्ट और अवार्ड लिस्ट के मिलान की अनुमति मांगी थी। कुलपति ने इसकी अनुमति दे दी है। इससे साफ होगा कि कहीं चार्ट में तो नंबर नहीं बढ़ाए गए। ऐसा होने पर एजेंसी संदेह के घेरे में आ जाएगी।
कुलपति से मिलान की अनुमति मांगी गई थी। कुलपति की अनुमति मिलने के बाद चार्ट और अवार्ड लिस्ट के नंबरों का मिलान किया जाएगा। कोई गडबड़ी मिली तो आगे की कार्रवाई पर फैसला लिया जाएगा।
प्रो. एके जेटली, जांच अधिकारी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।