खिचड़ी सहभोज का आयोजन
Bareily News - श्री लालता प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर में खिचड़ी सहभोज का आयोजन श्री लालता प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर में खिचड़ी सहभोज का आयोजन
नवाबगंज। कस्बे के श्री लालता प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में शुक्रवार को खिचड़ी सहभोज का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं के साथ ही भारी तादात में लोगों ने पहुंच कर खिचड़ी का प्रसाद चखा। इस दौरान विधायक डा. एमपी आर्य ने मकर संक्रांति के पर्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। इसमें विद्यालय के अध्यक्ष एवं पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष रवीन्द्र सिंह राठौर, प्रबंधक नत्थूलाल गुप्ता, प्रधानाचार्य सौरभ अग्रवाल, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष नीरेन्द्र सिंह राठौर, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि डा. एके गंगवार,प्रमोद कुमार, प्रेमपाल गंगवार, सतेन्द्र, क्षेमरन आदि थे। इधर, सेंथल कस्बे के शिवशक्ति मौर्य मन्दिर स्थित बारातघर में खिचड़ी भोग का आयोजन किया गया। जिसमें भारी संख्या में लोगों ने खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान विधायक डा. एमपी आर्य ने एकता, समानता व समरसता के इस पर्व को सनातन की मूल जड़ से जोड़ते हुये मिलजुल कर रहने का आह्वान किया। इसमें डॉ. लेखराज मौर्य, तेजपाल मौर्य, जयदीप सिंह, सेवाराम मौर्य,सभासद मुनीश मौर्य,जगदीश मौर्य,मदनलाल मौर्य,नेमचंद मौर्य,चंद्रपाल मौर्य आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।