Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsCelebrating Dr B R Ambedkar s Death Anniversary with Community Events in Baheri

परिनिर्वाण दिवस पर याद किए गए डॉ.आंबेडकर

Bareily News - बहेड़ी में डॉ. भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। शिवानी हॉस्पिटल के डॉ. शिवकुमार शर्मा ने अंबेडकर पार्क में माल्यार्पण किया। भाजपा नेता और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीFri, 6 Dec 2024 08:39 PM
share Share
Follow Us on

बहेड़ी। डॉ.भीमराव आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर बहेड़ी में जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस मौके पर अंबेडकर पार्कों में डॉ.आंबेडकर की प्रतिमाओं पर शिवानी हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉ.शिवकुमार शर्मा ने माल्यार्पण किया। ग्राम पुन्नापुर में थान सिंह बौद्ध, नदेली में करन सिंह सागर, उतरसिया में महेंद्रपाल एड., ऐठपुरा में ज्ञानी राम, भोगपुर में रुपलाल गौतम मुख्य अतिथि रहे। भोगपुर और ग्राम उतरसिया में भी कार्यक्रम हुए। नगर पालिका में पालिकाध्यक्ष रश्मि जायसवाल ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में सामूहिक खिचड़ी सहभोज हुआ। इस मौके पर भाजपा नेता अजय जायसवाल बॉबी, महेंद्रपाल बौद्ध, कन्हई लाल, मनोज सागर, सूर्य प्रकाश सागर, आनंद सागर, वीरेंद्र सागर, उर्मिला सागर, वीरवती, रवि सागर, विनोद सागर, लाल सिंह एड, ओमप्रकाश गंगवार, तरुण कालरा, रमेश सिंह, जितेंद्र सक्सेना, सुनील रस्तोगी, रमेश सिंह, दिनेश सागर उपस्थित रहे। इधर भाजपा नेता राहुल गुप्ता ने अपने प्रतिष्ठान साईं सुधा वाटिका में डॉ.आंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान भाजपा के नगर अध्यक्ष सुनील रस्तोगी, आनंद सिंह गौतम, रूप किशोर गंगवार, सभासद दिनकर गुप्ता और पूर्व सभासद कन्हैयालाल आदि मौजूद रहे।

समरसता दिवस के रूप में मनाया परिनिर्वाण दिवस

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बरेली जिला की बहेड़ी इकाई ने डा.भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाई। इस दौरान एमजीएम इंटर कॉलेज में हुए कार्यक्रम में प्रदेश कार्यकारिणी के विशेष आमंत्रित सदस्य डॉ.राजीव यादव ने डॉ.अंबेडकर साहब की बातों को व्यवहार में उतरने के लिए प्रेरित किया। जिला प्रमुख सोनू चौधरी, जिला संयोजक प्रदुम्न गंगवार और नगर अध्यक्ष डॉ.रजनीश गंगवार ने विचार व्यक्त किए। तहसील संयोजक अमित कुमार प्रताप, गंगन दीप, पूजा आरती, सेजल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें