नगर पंचायत में हुआ कार्यशाला का आयोजन
Bareily News - नगर पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन के तहत एक दिवसीय क्षमता संवर्धन एवं प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें सफाई कर्मचारियों को नगर की सफाई व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंधन और कचरे के उचित निस्तारण के लाभों...
नगर पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन के तहत शुक्रवार को एक दिवसीय क्षमता संवर्धन एवं प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन हुआ। स्वच्छ भारत मिशन की टीम ने सफाई कर्मचारियों को नगर की सफाई व्यवस्था सुदृढ़ करने, कार्य के दौरान सुरक्षा एवं का प्रबंधन के बारे में विस्तार से बताया। सूखे एवं गीले कचरा के उचित निस्तारण से होने वाले लाभ, कंपोस्ट खाद एवं रिसाइकलिंग के बारे में जानकारी दी। कार्यशाला में स्वच्छता कार्य में सजग रहने वाले सफाई कर्मचारियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यशाला में अधिशासी अधिकारी सरोज कुमार, लिपिक राजीव गिरी, राजेश कुमार, तस्लीम अहमद, जितेंद्र सिंह, अनमोल, रोहित गिरि आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।