Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsBusinessman Leaves Home After Alleged Influence of Sadhu Family Confronts Him

कारोबारी ने गृहस्थ छोड़ा, परिजनों ने उनके गुरु को पीटा

Bareily News - कुदेशिया फाटक के एक कारोबारी ने दो दिन पहले घर छोड़ दिया। परिजनों का आरोप है कि साधू जयदेव शास्त्री ने उन्हें उकसाया। सोमवार को परिजनों ने साधू को पकड़कर उसकी पिटाई की और पुलिस को सौंप दिया। कारोबारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीMon, 4 Nov 2024 09:05 PM
share Share
Follow Us on

´कुदेशिया फाटक के रहने वाले एक कारोबारी ने दो दिन पहले गृहस्थ आश्रम छोड़ दिया। वे बैग में कपड़े और जरूरी सामान लेकर चले गए। परिजनों का आरोप है कि कारोबारी को घर छोड़ने को कथित साधू जयदेव शास्त्री ने उकसाया। सोमवार को कारोबारी के परिजनों ने कथित साधू को विकास भवन में पकड़ लिया। परिजनों ने कथित साधू की पिटाई कर दी। इसके बाद उसे बारादरी पुलिस के हवाले कर दिया गया। सोमवार को कथित साधू विकास भवन में काफी देर से बैंच पर बैठा था। इसकी सूचना किसी से कारोबारी के परिजनों को मिल गई। इसके आधार पर कारोबारी के पुत्र-पुत्री और पत्नी अपने रिश्तेदारों के साथ विकास भवन में पहुंच गए। उन्होंने कथित साधू को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। उसके बैग में से चार मोबाइल भी परिजनों को मिले। यह सब देखकर विकास भवन के कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी। बारादरी पुलिस कथित साधू को लेकर थाने चली गई। एसएसआई रोहित शर्मा ने बताया कि शिकायतकर्ता थाने नहीं पहुंचे। इससे पुलिस ने साधू को उसके चेलों के सुपुर्द कर दिया। कारोबारी के पुत्र ने बताया कि जयदेव शास्त्री उनकी दुकान पर काफी समय से आता था। उनके पिता को घर छोड़ने के लिए उकसाता था। दो दिन पहले जयदेव शास्त्री पूजा के नाम पर पिता को लेकर गया। उसके बाद पिता वापस नहीं आए। कारोबारी पुत्र के अनुसार जयदेव शास्त्री और मेरे पिता की फोन पर बातचीत की रिकॉर्डिंग भी हमारे पास है। शास्त्री मेरे पिता के बारे में जानकारी नहीं दे रहा। मैंने कई बार अपने प्रतिष्ठान से जयदेव को भगाया था। इसके बाद भी ये मेरे पिता को उकसाने से बाज नहीं आया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें