शादी के दो माह बाद ही घर से निकाला
Bareily News - भोजीपुरा में एक विवाहिता को शादी के दो महीने बाद ससुराल वालों ने दहेज में 5 लाख रुपये की मांग को लेकर मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उसके पति और ससुराल के...

भोजीपुरा। शादी के दो माह बाद ही ससुराल वालों ने दहेज में पांच लाख रुपये की खातिर मारपीट कर विवाहिता को घर से निकाल दिया। पुलिस ने पति सहित तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। बहेड़ी के गांव सिंह गौंटिया निवासी प्रेमशंकर गंगवार ने अपनी पुत्री अंजली की शादी दो माह पूर्व भोजीपुरा के गांव सेड़ा निवासी प्रदीप कुमार के साथ की थी। शादी में अपनी सामर्थ्य के अनुसार दान दहेज भी दिया था। आरोप है कि अंजली के ससुराल वाले दहेज को लेकर संतुष्ट नहीं थे। विवाहिता ने पुलिस को बताया कि ससुराल वाले दहेज में पांच लाख रुपये की मांग कर उसके साथ मारपीट व गाली गलौज करने लगे। विवाहिता ने अपने मायके वालों की गरीबी का वास्ता देकर समझाने की कोशिश की लेकिन ससुराल वाले नहीं माने। दहेज को लेकर 23 अप्रैल को विवाहिता के साथ मारपीट की। सूचना पर उसकी मां पुष्पा देवी पहुंचीं तो आरोपियों ने दोनों से मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पति प्रदीप कुमार, सास दयावती, ससुर बाबूराम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।