चेयरमैन ने खलिहान की जमीन का बाउंड्री निर्माण रुकवाया, दोबारा होगी पैमाइश
Bareily News - फरीदपुर में खलिहान की जमीन की गलत पैमाइश का आरोप लगाकर पालिका चेयरमैन ने बाउंड्री का निर्माण रुकवा दिया। पालिका ने एसडीएम से दोबारा पैमाइश कराने की मांग की है। कॉलोनाइजर ने खलिहान की जमीन पर कब्जा कर...
खलिहान की जमीन की पैमाइश गलत होने का आरोप लगाकर पालिका चेयरमैन ने बाउंड्री का निर्माण रुकवा दिया। पालिका ने दोबारा खलिहान की जमीन की पैमाइश करने की एसडीएम से मांग की है। फरीदपुर में नहर कोठी के पास खलिहान की कई एकड़ जमीन है। दबंग खलिहान की जमीन पर कब्जा किए हुए थे। पालिका ने खलिहान की जमीन को कब्जा मुक्त कराकर बाउंड्री का निर्माण शुरू कराया। तीन ओर की बाउंड्री पूरी हो गई। लेकिन एक ओर से कॉलोनाइजर ने खलिहान की जमीन पर कब्जा कर लिया। बीते दिनों पालिका ने एसडीएम से खलिहान की जमीन की पैमाइश कराने की मांग की। एसडीएम की टीम ने पैमाइश की। इसके बाद से बाउंड्री का निर्माण शुरू कराया गया। लेकिन तमाम लोगों ने पालिका में शिकायत करके आरोप लगाया कि गलत पैमाइश करके खलिहान की जमीन को कॉलोनाइजर को दे दिया गया है। लोगों की शिकायत पर पालिका चेयरमैन ने खलिहान की जमीन पर बाउंड्री का निर्माण रुकवा दिया। नगर पालिका के ईओ शैलेंद्र मिश्रा ने बताया की एसडीएम से दोबारा खलिहान की जमीन की पैमाइश कराने का अनुरोध किया गया है। पैमाइश के बाद खलिहान की जमीन का रकबा पूरा किया जाएगा। इसके बाद से बाउंड्री का निर्माण करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।