Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsBL Agro Launches Kamdhenu Project to Benefit 5000 Farmers and Dairy Farmers

बरेली में बीएल कामधेनु परियोजना का हुआ शुभारंभ, पांच हजार किसानों को मिलेगा लाभ

Bareily News - बीएल एग्रो की बीएल कामधेनु परियोजना का शुभारंभ खाद्य प्रसंस्करण मंत्री चिराग पासवान द्वारा किया गया। इस परियोजना से 5000 किसान और पशुपालक लाभान्वित होंगे। यह पर्यावरण अनुकूल डेयरी फार्मिंग पर केंद्रित...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीSun, 9 March 2025 01:54 AM
share Share
Follow Us on
बरेली में बीएल कामधेनु परियोजना का हुआ शुभारंभ, पांच हजार किसानों को मिलेगा लाभ

बीएल एग्रो की बहुप्रतिक्षित बीएल कामधेनु परियोजना का शनिवार को शुभारंभ हो गया। केंद्र सरकार में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान ने इसका शुभारंभ किया। परियोजना से पांच हजार किसान व पशुपालक सीधे लाभान्वित होंगे। यहां गायों की नई नस्ल तैयार करने के साथ ही दुग्ध उत्पादकता को बढ़ाने पर भी काम किया जाएगा। बीएल एग्रो के चेयरमैन घनश्याम खंडेलवाल ने बताया कि इस परियोजना में शुरू में गिर, साहिवाल, वृंदावनी नस्ल की पांच हजार देसी गायों को रखा जाएगा। दिल्ली रोड पर भिठौरा के पास शुरू की गई यह परियोजना पूरी तरह से पर्यावरण अनुकूल डेयरी फार्मिंग पर केंद्रित है। यहां पर आईवीआरआई के सहयोग से जर्म प्लाज्म सुधार को कार्य भी किया जाएगा। साथ ही गायों की ऐसी नस्ल विकसित की जाएगी जो एक दिन में 50 लीटर तक दूध दे सके। भविष्य में यहां गायों की संख्या बढ़ाकर 10,000 की जाएगी। बीएल एग्रो की सहायक कंपनी लीड्स एग्री जेनेटिक्स के सीईओ नवनीत रविकर ने बताया कि परियोजनाओं के माध्यम से बीएल एग्रो स्थानीय समुदाय को उच्च दूध देने वाली गायें बेचेगा और उन्हें बेहतरीन गुणवत्ता वाला चारा उपलब्ध कराएगा। साथ ही किसानों से दूध वापस भी खरीदेगा। इसके लिए एक फील्ड प्रोसेसिंग यूनिट भी होगी, जो किसानों से दूध जैसे कच्चे माल की प्राप्ति के लिए उनके साथ काम करेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें