Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsBJP Honors Ambedkar with Bharat Ratna Criticizes Congress for Dalit Policies

कांग्रेस ने भीमराव अंबेडकर को नहीं दिया सम्मान: बीएल वर्मा

Bareily News - केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने बाबा साहेब अंबेडकर को कभी सम्मान नहीं दिया और उनकी नीतियां दलित विरोधी हैं। भाजपा ने अंबेडकर को भारत रत्न देकर उनका सम्मान किया है। वर्मा ने संविधान की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीSat, 18 Jan 2025 04:07 AM
share Share
Follow Us on

बाबा साहेब अंबेडकर के नाम पर पर राजनीति करने वाली कांग्रेस ने कभी उनको सम्मान नहीं दिया। भाजपा ने अपने कार्यकाल में भीमराव अंबेडकर को भारत रत्न देकर सम्मानित किया। कांग्रेस ने देश में इमरजेंसी लगा कर संविधान की हत्या करने का प्रयास किया। कांग्रेस के साथ सपा की नीतियां दलित विरोधी हैं। यह कहना केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा का। शुक्रवार को बीएल वर्मा इंवर्टिस यूनिवर्सिटी के ऑडिटोरियम में संविधान गौरव अभियान के तहत आयोजित गोष्ठी में हिस्सा लेने आए थे। बीएल वर्मा ने कहा कि भारत को महान बनाने में संविधान का महत्वपूर्ण भूमिका है। बाबा साहेब के विचारों को जन-जन तक पहुंचना जरूरी है। भाजपा सरकार ने बाबा साहेब को श्रद्धांजलि देते हुए उनसे जुड़े पांच स्थानों को पंच तीर्थ के रुप मे विकसित किया गया। भाजपा बाबा साहेब के लक्ष्य को देश के अंतिम पायदान तक पहुंचाने का काम संविधा गौरव अभियान के माध्यम से करेगी। इस मौके पर वन मंत्री अरुण कुमार, मेयर उमेश गौतम, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, विधायक डीसी वर्मा, एमपी आर्य, श्याम बिहारी लाल, राघवेंद्र शर्मा, एमएलसी महाराज सिंह, पूर्व सांसद धर्मेंद्र कश्यप, जिला प्रभारी चौधरी देवेंद्र सिंह, जिला अध्यक्ष पवन शर्मा, जिला अध्यक्ष आंवला आदेश प्रताप सिंह, महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें