मधुमक्खियों के काटने से हुई बुजुर्ग की मौत के बाद पुलिस ने छत्ते को हटवाया
Bareily News - मधुमक्खियों के काटने से हुई बुजुर्ग की मौत के बाद पुलिस ने छत्ते को हटवाया मधुमक्खियों के काटने से हुई बुजुर्ग की मौत के बाद पुलिस ने छत्ते को हटवाया
Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीSun, 5 Jan 2025 02:08 AM
नवाबगंज। थाने के पास पेड़ पर लगे मधुमक्खियों ने बुजुर्ग पर हमला कर घायल कर दिया था, जिससे बुजुर्ग की मौत हो गई। शनिवार को पुलिस ने छत्ते हटवा दिया। शुक्रवार को मधुमक्खियों ने सड़क से गुजर रहे लोगों पर हमला कर दिया था। उसकी चपेट में आकर हाफिजगंज के बमनपुरी गांव के सुरेशचन्द्र गम्भीर रूप घायल हो गए थे। बरेली के निजी अस्पताल में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गयी थी। एसडीएम ने मधुमक्खियों के छत्ते को हटवाने के निर्देश दिए थे। पुलिस ने शनिवार को छत्ता को वहां से हटवा दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।