ग्रेटर बरेली के वेस्ट टू वंडर पार्क में नजर आएगी सारी दुनियां
बरेली में बीडीए 10 करोड़ की लागत से वेस्ट टू वंडर पार्क तैयार करने जा रहा है, जिसमें वेस्ट उत्पादों से दुनिया के सात अजूबे बनाए जाएंगे। यह पार्क ग्रेटर बरेली योजना का हिस्सा है, जिसमें हाईटेक...
बरेली। दुनिया भर के सात अजुबों को बरेली में दिखाने की कवायद में बीडीए जुट गया है। बीडीए 10 करोड़ की लागत से वेस्ट टू वंडर पार्क तैयार करने जा रहा है। इसमें वेस्ट उत्पादों से सातों अजुबे बनाए जाएंगे। रामगंगा नगर आवासीय योजना के बाद बीडीए कई आवासीय योजनाओं पर काम कर रहा है। इसमें 240 हेक्टेयर पर बसाई जाने वाली ग्रेटर बरेली योजना भी है। इस योजना में लोगों की रुचि दिखाने के लिए योजना को हाईटेक बनाया जा रहा है। यहां पर सेंट्रल पार्क, कैनाल फ्रंट डेवलपमेंट के सााथ कॉमर्शियल एरिया, स्कूल, हॉस्पिटल, नर्सिंग होम समेत अन्य सेक्टर को धरातल पर उतारने पर काम चल रहा है। इसी के तहत बीडीए अब वेस्ट उत्पादों से सात अजूबों को धरातल पर उतारने की कवायद में जुटा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।