Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बरेलीBDA to Create Seven Wonders from Waste Products in Bareilly s New Park

ग्रेटर बरेली के वेस्ट टू वंडर पार्क में नजर आएगी सारी दुनियां

बरेली में बीडीए 10 करोड़ की लागत से वेस्ट टू वंडर पार्क तैयार करने जा रहा है, जिसमें वेस्ट उत्पादों से दुनिया के सात अजूबे बनाए जाएंगे। यह पार्क ग्रेटर बरेली योजना का हिस्सा है, जिसमें हाईटेक...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीMon, 25 Nov 2024 04:50 PM
share Share

बरेली। दुनिया भर के सात अजुबों को बरेली में दिखाने की कवायद में बीडीए जुट गया है। बीडीए 10 करोड़ की लागत से वेस्ट टू वंडर पार्क तैयार करने जा रहा है। इसमें वेस्ट उत्पादों से सातों अजुबे बनाए जाएंगे। रामगंगा नगर आवासीय योजना के बाद बीडीए कई आवासीय योजनाओं पर काम कर रहा है। इसमें 240 हेक्टेयर पर बसाई जाने वाली ग्रेटर बरेली योजना भी है। इस योजना में लोगों की रुचि दिखाने के लिए योजना को हाईटेक बनाया जा रहा है। यहां पर सेंट्रल पार्क, कैनाल फ्रंट डेवलपमेंट के सााथ कॉमर्शियल एरिया, स्कूल, हॉस्पिटल, नर्सिंग होम समेत अन्य सेक्टर को धरातल पर उतारने पर काम चल रहा है। इसी के तहत बीडीए अब वेस्ट उत्पादों से सात अजूबों को धरातल पर उतारने की कवायद में जुटा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें